पुलिस अधिकारी की कार पर महिलाओं ने किया पथराव, पटवारी और जमीन बेचने वाले पर हमला, महिला न जहर पिया
भोपाल. जमीन सीमांकन को लेकर पटवारी और जमीन बेचने वाले पक्ष पर ग्रामीणों ने अटैक कर दिया, गांववालों ने स्पेशल डीजी की कार पर पथराव भी किया। इस बीच किसाने की पत्नी ने जहर खा लिया।
घटना खजूरी थाना इलाके में बरखेड़ा सालम में शनिवार की दोपहर की है। पुलिस सुधार सेल के स्पेशल डीजी शैलेश सिंह ने बताया कि उनके दामाद की जमीन की नपती होना था। पटवारी ने दूसरे पक्ष का लेटर दिया था। इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। हंगामेकी खबर मिलते ही भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। स्पेशल डीजी शैलेश सिंह के बाद भी वहां पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी और इसके बाद मामता शांत हो सका।
हंसिया लेकर हमला करने पहुंची महिलायें
झगड़ा बढ़ता देख ग्रामीणों के साथ कई महिलायें हाथ में हंसिया लेकर पहुंच गयी थी। तभी धक्का मुक्की शुरू हो गयी थी। वहां मौजूद पुलिस बल से लोगों को अलग-अलग किया। गुस्साये ग्रामीणों ने डीजी की गाड़ी में जमकर पत्थरबाजी भी की।इस बीच पुलिस कर्मियों ने गाड़ी बढ़ाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया।
स्पेशल डीजी के दामाद को ग्रामीणों ने घेरा
लोगों ने पुलिस पर वर्दी का रौब दिखाने का आरोप लगाया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन और जमीन की नपती करने पहुंचे डीजी के दामाद को घेर लिया। वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी डीजी की गाड़ी में लगी नेम प्लेट को कवर करने पहुंचा। इस दौरान ग्रामीणों ने फिर से नेम प्लेट से कवर को हटाकर नारेबाजी शुरू कर दी।

