प्रशिक्षु IPS हर्षवर्द्धन की सड़क दुर्घटना में मौत
सिंगरौली. मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के निवासी और भारतीय पुलिस सेवा के कर्नाटक कैडर 2023 के पुलिस अधिकारी हर्षवर्द्धन की हासन जिले में एक सड़क दुर्घटना मौत हो गयी। वह प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पहली पदस्थापना पर ज्वॉइनिंग देने जा रहे थे। एक्सीडेंट गाड़ी का टायर फटने से उसकी बेकाबू गाड़ी होकर एक मकान और पेड़ से टक्रा से हुई बताई जा रही है। दुर्घटना में चालक की हालत में को भी चोट है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हर्षवर्द्धन के पिता अखिलेश सिंह सिंगरौली देवसर में एसडीएम के पद पर पदस्थ है।
हर्षवर्द्धन सिंह होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ज्वॉइंन करने जा रहे थे। कर्नाटक पुलिस के अनुसार हर्षवर्द्धन के सिर में गंभीर चोट आयी और उपचार के बीच अस्पताल में उनकी मौत हो गयी। जबकि ड्रायवर मंजेगौड़ा को भी चोट आयी है। उसकी हालत भी गंभीर है। पुलिस ने बताया है कि आईपीएस हर्षवर्द्धन सिंह ने हाल में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस एकादमी में अपना 4 सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था।