ग्वालियर में लूट से पहले देवास और ओडिशा की लूट की थी सीसीटीवी फुटेज हुए मैच, आगरा मिली नयी लोकेशन
ग्वालियर. सिटीसेंटर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर 25 नवम्बर की दोपहर 2.10 बजे बाइक सवार बदमाश पीएचई ठेकेदार से 5 लाख रूपये से भरा बैग लूट कर ले गये। यह लूट की वारदात बाइक सवार बदमाशों बिहार के कटिहार गिरोह के सरगना मनीष यादव (नट जाति) ने अपने गुर्गो के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
ग्वालियर के इस इस गैंग ने 28 अक्टूबर को देवार में लूट करने का नया खुलासा यह हुआ है कि कटिहर गैंग ने ही 8 नवम्बर को ओडिशा में एक बड़ी लूट को अंजाम दिया और ओडिशा पुलिस ने ग्वालियर पुलिस से संपर्क किया है। ग्वालियर, देवास और ओडिशा में बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज मैच कर गये अब ग्वालियर के साथ देवास, ओडिशा और पुलिस भी इस गैंग की तलाश में लगी हुई है। ग्वालियर के नजदीक आगरा में एक दिन पहले गैंग के सरगना के नये फुटेज पाये गये है। इसके बाद पुलिस की टीम आगरा से मथुरा, दिल्ली तक डेरा डाले हुए है।
भाई-बहन ने मिलकर ओडिशा में 7.5 लाख की थी लूट
बदमाशों ने ओडिशा के बलांगीर जिले में बैंक के पास एक भाई-बहन ने 7.5 लाख रूपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये, वहां बदमाशों ने कट्टा भी दिखाया था। लूट का तरीका बिलकुल ग्वालियर जैसा होने पर ओडिशा पुलिस ने अपने यहां सीसीटीवी फुटेज ग्वालियर पुलिस से शेयर किये हैं। इसमें बिहार की कटिहार गैंग का सरगना मनीष यादव दिखाई दे रहा है।