MP सरकार के प्लान से जमीन की कीमतों में आ रहा उछाल, 27 गांवों के लोग होंगे मालामाल
भोपाल. प्रदेश के 27 गांवों के लोग तेजी से मालामाल बनते जा रहे हैं। इन गांवों के लिए राज्य सरकार ने बडा प्लान बनाया है जिसका ग्रामीणों को जबर्दस्त लाभ हो रहा है। यहां इंडस्ट्रीय एरिया की दरकार हैं। सरकार भी इस पर विचार कर रही है और उद्योगों के लिए इन सभी गांवों में सरकारी जमीन आरक्षित भी कर दी है। उद्योगपतियों की सुविधा के लिए उठाए गए इस कदम के कारण गांवों की जमीनों की मांग और कीमत तेजी से बढ रही है। ऐसे में ग्रामीणों की चांदी हो गई है।
प्रदेश के बीना में पेट्रो केमिकल प्लांट का काम शुरू होते ही इंडस्ट्रीयल एरिया के ऐसे सभी प्लॉट बुक हो गए जोकि वर्षों से खाली पड़े थे। नोयडा के लोगों ने इन्हें बुक किया है। एमपीआइडीसी के मैनेजर प्रमोद उपाध्याय के अनुसार इंडस्ट्रीयल एरिया में 150 प्लॉट खाली थे, जो कुछ माह में ही बुक हो गए हैं। अब यहां एक भी प्लॉट खाली नहीं बचा है। सभी प्लॉट नोयडा के लोगों ने बुक किए हैं, जिसमें अलग-अलग प्रोडक्ट शामिल हैं।
पेट्रोकेमिकल प्लांट आने के बाद अब क्षेत्र में बड़े इंडस्ट्रीयल एरिया की जरूरत है, जिससे उद्योगपतियों को सुविधायुक्त जगह मिल सके। इसके लिए सरकार ने भी पहल की है। उद्योग के लिए 27 गांवों में सरकारी जमीन आरक्षित की गई है। यहां भविष्य में उद्योग लग सकेंगे। सरकार का मानना है कि यदि एक ही स्थान पर बड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया बनाया जाए, तो यह ज्यादा सुविधाजनक होगा।
इंडस्ट्रीयल एरिया बनने और सरकार द्वारा इसके लिए जमीन आरक्षित किए जाने के बाद से सभी गांवों में जमीन की डिमांड बढ़ गई है। जिन लोगों के पास पर्याप्त जमीनें हैं, वे बैठे बैठे ही मालामाल बन चुके हैं। दरअसल बाहर के लोग ग्रामीणों को जमीन के बदले मुंहमांगी कीमत देने के लिए तैयार हैं। 27 गांवों में 600 हेक्टेयर से ज्यादा शासकीय जमीन का आवंटन उद्योग विभाग के लिए किया गया है, जहां उद्योग स्थापित होंगे। इन गांवों में छायनकाछी, जगदीशपुरा, पिपरासर, बम्होरी केला, ढांड़, सलीता, भैंसवाहा, कोंरजा, लखाहर, सतौरिया, बरौदिया आदि शामिल हैं।