ग्वालियर में अवैध क्लीनिक खोलकर कर रहे थे इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने 9 पर जड़ा ताला
ग्वालियर. शहर में बिना पंजीयन अवैध तरीके से क्लीनिक खोलकर बैठे झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम ने छापा मारा। इस दौरान सामने आया कि क्लीनिक खोलकर बैठे झोलाछाप डॉक्टर न केवल मरीजों का इलाज कर रहे हैं बल्कि बीमा पॉलिसी भी बेच रहे हैं। बिना डिग्री यह मरीजों को एलोपैथी दवाएं भी धड़ल्ले दे रहे हैं।
जांच में नौ क्लीनिक अपंजीकृत पाई गईं
टीम को क्लीनिक की जांच में कई अनियमितताएं मिली। इसके बाद नौ क्लीनिक को बंद करा दिया गया। निरीक्षण दल ने नदीपार टाल मुरार, नितिन नगर, बजरिया थाटीपुर एवं सिरोल चौराहे के आसपास संचालित क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। जांच में नौ क्लीनिक अपंजीकृत पाई गईं। जिनको निरीक्षण दल ने मौके पर बंद कराया। साथ ही क्लिनिक का संचालन कर रहे लोगों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। जवाब संतोषजनक न मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
यह क्लिनिक कराए बंद
जांच टीम ने कमियां मिलने पर राज चिकित्सालय बजरिया थाटीपुर, शुभम क्लीनिक सिरोल चौराहा, अजय दवाखाना सिरोल रोड, बंगाली क्लीनिक सिरोल, शिवाय क्लीनिक सिरोल रोड, बालाजी क्लीनिक हुरावली चौराहा मुरार, संकट मोचन औषधालय नदीपार टाल मुरार, समता क्लीनिक नदीपार टाल मुरार व बंगाली क्लीनिक नदीपार टाल मुरार को बंद कराया। साथ ही सभी को नोटिस जारी किए।