दुर्घटना होने पर ट्रक में फंसे युवक को दमकल अमले ने निकालकर पहुंचाया अस्पताल
ग्वालियर – रायरू फार्म पर ट्रक का एक्सीडेंट होने के कारण उसमें एक युवक फस गया था। जिसकी सूचना निगम अमले को मिली, तो त्वरित रेस्क्यू की कार्यवाही करते हुए पुलिस एवं आमजन की मदद से युवक को ट्रक से बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया।
उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह रायरू फार्म पर ट्रक का एक्सीडेंट होने के कारण उसमें एक युवक फस गया था, उस युवक को ट्रक काटकर बाहर निकाला जा सकता था। जिसकी सूचना उपायुक्त को मिली तो उन्होंने देर न करते हुए तुरंत कटर भेजकर ट्रक को काटर युवक को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल भेजा गया। उक्त कार्यवाही के दौरान निगम का दमकल अमला मौजूद रहा ।