Entertainment

EntertainmentNews

शेफाली जरीवाला की मौत कैसे हुई, हर एंगल से जांच कर रही है पुलिस, शव का हो रहा पोस्टमार्टम

शेफाली अपने पहले पति हरमीत सिंह के साथ।

नई दिल्ली. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सन्नाटा पासरा है। ‘कांटा लगा गर्ल’ और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रही शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं है। 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से एक्ट्रेस का निधन हो गया है। शेफाली की अचानक मौत से उनका परिवार टूट गया है। पति और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। सिनेमा जगत के सितारे भी एक्ट्रेस की मौत से निशब्द हैं फैंस और सेलेब्स सभी की आंखे नम और दिल भारी है।
शेफाली का कैसे हुआ निधन
शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया था जिसके बाद उनके पति और एक्टर पराग त्यागी उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर गये थे। लेकिन अस्पताल पहुंचने तक शेफाली का निधन हो चुका था। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
अस्पताल के सूत्र ने दी जानकारी
अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि शेफाली को शुक्रवार की रात लगभग 11.15 बजे अस्पताल लाया गया था। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
शेफाली की मौत पुलिस बोली
पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि शेफाली का शव अंधेरी स्थित उनके घर पर मिला था। पुलिस को शनिवार की रात 1 बजे अभिनेत्री के निधन की खबर मिली थी। इसके बाद उनके लाश को पोस्टमार्टम के लिये कूपर अस्पताल भेज दिया गया था। उनकी मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
ग्वालियर से था नाता
शेफाली जरीवाला की शादी साल 2009 में ग्वालियर निवासी गुलजार सिंह के बड़े बेटे हरमीत सिंह के साथ हुई थी। लेकिन यह शादी के बाद परिवार में काफी उथल पुथल रहीं और दोनों के बीच तलाक हो गया। इसके बाद शेफाली दुबई चली गयी। दुबई से लौटने के बाद 12 अगस्त 2014 में टीवी अभिनेता पैरेग त्यागी के साथ शादी कर ली है। आपको बता दें कि शेफाली को 15 साल की आयु से मिर्गी की बीमारी, तनाव और अवसाद से भी जूझती रहीं।

EntertainmentNewsराष्ट्रीय

कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला का मुंबई में निधन

मुंबई. अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात अचानक निधन हो गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया। जिसके बाद उन्हें उनके पति पराग त्यागी ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी निधन की खबर से मनोरंजन इंडस्ट्री और फैंस क बीच शोक की लहर छा गयी है।
उनका शव रात करीब 12.30 बजे अंधेरी स्थित कपूर अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। कूपर अस्पताल की असिस्टेंट मेडीकल ऑफिसर (एएमओ) के अनुसार शव किसी दूसरे अस्पताल से लाया गया है। इसलिये मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा।
इस दौरान, मुंबई पुलिस देर रात शेफाली के अंधेरी स्थित घर पर जांच के लिये पहुंची, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद रहीं और ध्ज्ञर की गहन तलाशी ली गयी। हालांकि अभी तक शेफाली की मौत को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन जिस तरह पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर है। उसमें मामला संदेहास्पद माना जा रहा है।
कांटा लगा से मिली थी पहचान
शेफाली जरीवाला ने अपने शानदार अभियन और अपनी खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीत लिया था। 2002 में आई आइकॉनिक म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ में उनके डांस ने उन्हें रातों-रात फेमस बना दिया। शेफाली का ग्लैमर्स लूक, कई जगह टैंटू, कमर में बेली बटन, पियर्सिंग और मॉर्डन आउटफिट ने उन्हें कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर बना दिया। इस म्यूजिक वीडियो के फेमस हो जाने के बाद देश में रीमिक्स म्यूजिक के नये युग की शुरूआत हुई।
शेफाली का ग्वालियर से नाता
कांटा लगा के नाम फेसम शेफाली जरीवाला का ग्वालियर के कारोबारी गुलजार सिंह के बड़े बेटे मीत से शादी हुई तो वर्षो ग्वालियर में रहीं है। इसके बाद मीत और शेफाली के बीच तलाक हो गया। इसके बाद वह दुबई चली गयी थी।
इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल और प्रोजेक्टस में काम किया था, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई.बिग बॉस के सीजन 13 में शेफाली कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई थीं। वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शो में हिस्सा लिया था।  उनके व्यवहार और दूसरों के प्रति प्रेम ने दर्शकों के बीच उन्हें पसंदीदा बना दिया था।  बिग बॉस शो को सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते हैं. इसके अलावा, डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 5 में भाग लिया था।
भारतीय पॉप कल्चर में शेफाली एक जाना-माना नाम रही हैं।  ‘कांटा लगा’ गाने रिलीज होते ही पूरे देश में सुपरिहट बन गया था और इसके जरिए ग्लैमरस स्टारडम हासिल किया।  2002 में रिलीज़ हुआ ‘कांटा लगा’ गाने, जिसमें शेफाली ज़रीवाला नज़र आई थीं, असल में 1964 में आई फिल्म ‘समझौता’ के मशहूर गाने ‘कांटा लगा’ का रीक्रिएटेड वर्ज़न था।  इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था और संगीत कल्याणजी-आनंदजी ने दी थी. 2002 में रिलीज किया गया रीक्रिएटेड वर्ज़न DJ Doll ने किया था और गीत टी-सीरीज ने रिलीज की थी।

 

EntertainmentNewsराष्ट्रीय

काले हिरण के मामले में शाहरूख खान को मिली धमकी

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में अब एक दिलचस्प मोड़ आ गया है। अब इस मामले में भी हिरण कनेक्शन सामने आया है। गुरूवार को सामने आया है कि मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में कॉल करके शाहरूख को जान से मारने की धमकी दी थी। मामले की जांच में पुलिस को पता चला है कि यह कॉल रायपुर से किया गया है। जिस नम्बर से कॉल किया गयो है। वह फैजान खान नाम के व्यक्ति का है।
फैजान ने कहा है कि उसका फोन 2 नवम्बर को चोरी हो गया था। मगर अब फैजान ने एक चौकाने वाला दावा किया है उसके इस दावे का कनेक्शन हिरण के शिकार से है। गौरतलब है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से जुड़ा काले हिरण के शिकार का मामला 24 बाद आज भी खबरों में बना हुआ सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने, शिकार वाले मामले को ही बॉलीवुड सुपरस्टार से अपनी दुश्मनी की वजह बताया है ।
शाहरूख को मिली धमकी
शाहरूख खान को धमकी देने के आरोपी फैजान खान ने कहा है कि उन्होंने शाहरूख के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी। इसलिये उन्हें अब धमकी देने के मामले में फंसाया जा रहा है।

 

 

 

EntertainmentNewsराजनीतिराज्य

गोविंदा के पैर में गोली लगी, स्वयं की ही रिवॉल्वर से मिस हुआ फायर, अंधेरी के अस्पताल में भर्ती

गोविंदा को क्रिटी केयर हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है, जहां पुलिस फोर्स मौजूद है।

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा 60, पैर में गोली लगने से जख्मी हो गये है। उन्हें स्वयं केी पिस्टल से चली गोली लगी। घटना मंगलवार की सुबह लगभग 4.45 बजे की है। ऑपरेशन कर उनके पैर से गोली निकाल ली गयी है। अभिनेता फिहाल खतरे से बाहर है। डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बताया कि जिस समय घटना हुई उस समय गोविंदा घर में अकेले थे।
उनके पास एक लायसेंसी रिवॉल्वर है। रिवॉल्र से गलती से गोली चली जो उनके पैर पर लगी। इस मामले में से जुड़ी शिकायत दर्ज नहीं करवाई गयी है। मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं है। नजदीकी सूत्रों के अनुसार गोविंदा को अपनी रिवॉल्वर साफ करते हुए मिस फायरिंग से गोली लगी। मुंबई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उनकी रिवॉल्वर जब्त कर ली है।

लोकसभा चुनाव के पहले 28 मार्च को गोविंदा शिवसेना में शामिल हुए थे।
“मैं आप सबके आशीर्वाद से ठीक हूं। गलती से गोली चल गई थी, जिसे ऑपरेशन करके निकाल लिया गया है। डॉक्टरों और आप सभी को प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं।”
गोविंदा खतरे से बाहर
जानकारी के मुताबिक, गोली लगने से उनके पैर से काफी खून बह गया था। इलाज के लिए अंधेरी के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। हॉस्पिटल से जुड़े सुत्रों के अनुसार, शुरुआती इलाज के बाद अब गोविंदा खतरे से बाहर हैं। उनकी पत्नी सुनीता फिलहाल अस्पताल में उनके साथ मौजूद हैं।
एक प्रोग्राम में शामिल होने कोलकाता रवाना होने वाले थे
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया है कि वे एक प्रोग्राम के लिए कोलकाता जा रहे थे। 6 बजे की फ्लाइट थी। अलमारी में पिस्टल रखते हुए मिस फायरिंग हो गई और उनके घुटने के नीचे गोली लग गई। उन्हें तुरंत अंधेरी के अस्पताल ले जाया गया। गोली निकाल ली गई है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। घबराने की कोई बात नहीं है।
कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजा बाबू, छोटे सरकार, हद कर दी आपने जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे गोविंदा बीते 5 सालों से फिल्मों से दूर हैं। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 2019 की रंगीला राजा है।

 

EntertainmentNewsराज्य

अभिनेता रणबीर कपूर को ईडी सम्मन, टाइगर श्रॉफ-सनी लियोनी सहित कई स्टार ईडी के रडार पर

नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता रणवीर कपूर के लिये परेशानी बढ़ रही हैं। अभिनेता को प्रवर्तन निदेशालय() ने समन भेजा है। दरअसल, रणबीर कपूर का नाम महादेव गेमिंग -बेटिंग केस में सामने आ रहा है। अभिनेता को 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिये बुलाया है।

इन सेलेब्स से भी हो सकती है पूछताछ
इस मामले में टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, नुसरत भरुचा, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, एली अबराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, कृष्णा अभिषेक और सुखविंदर सिंह समेत कई सेलेब्स से पूछताछ हो सकती है।

इस मामले में ED नेहा कक्कड़, सनी लियोनी, टाइगर श्रॉफ और नुसरत भरूचा से भी पूछताछ कर सकती है।
इस मामले में ED नेहा कक्कड़, सनी लियोनी, टाइगर श्रॉफ और नुसरत भरूचा से भी पूछताछ कर सकती है।

परफॉर्म करने के बदले मिली थी मोटी रकम
रिपोर्ट्स की मानें तो इन सभी कलाकारों ने इस साल फरवरी में महादेव बुक ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी का फंक्शन अटैंड किया था। दुबई में हुई इस शादी में सौरभ ने 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इस मौके पर इन सभी सेलेब्स ने परफॉर्म किया था, जिसके लिए इन्हें मोटी रकम भी दी गई थी।

रणवीर समेत कई सेलेब्स के नाम शामिल
इस प्रकरण में सिर्फ रणबीर कपूर का ही नाम सामने नहीं आ रहा है। बल्कि सूची में 15-20 सेलेब्स और हैं जो ईडी के रडार पर हैं। इस सूची में आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, भारती सिंह, एली अवराम, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पक्लिकत सम्राट, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक का नाम शामिल है।
क्या है मामला?
बता दें कि ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग’ एक ऑनलाइन सट्टेबाजी का प्लेटफॉर्म है।  इस ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी। शादी में 200 करोड़ से ज्यादा का खर्च किया गया था। इस आलीशान शादी का वीडियो भारतीय एजेंसियों के हाथ लगा है. शादी में परफॉर्म करने के लिए जितने भी सेलेब्स बुलाए गए थे, वो भी रडार पर आ गए है।

 

EntertainmentNewsराजनीतिराज्य

फिल्म ‘सर्कस’ के प्रीमियर को लेकर जॉनी लीवर से एक खास बातचीत. एंड पिक्चर्स पर 16 सितंबर को रात 8 बजे होने जा रहे

• फिल्म सर्कस में अपने किरदार के बारे में बताइए? किस खूबी ने आपको इस रोल के प्रति आकर्षित किया?
‘सर्कस’ में काम करने की एकमात्र वजह रोहित शेट्टी हैं। हमारे रिश्ते बहुत लंबे समय से हैं और मैं उन पर आंख बंद करके विश्वास करता हूं। इसलिए मैं उनके द्वारा ऑफर किए गए हर प्रोजेक्ट में काम करूंगा। इस फिल्म को चुनने की दूसरी वजह थी इसकी दो जुड़वा लोगों की अनोखी कहानी, जो आपस में बदल जाते हैं। यह फिल्म गुलज़ार की फिल्म ‘अंगूर’ से प्रेरित है।
• रोहित शेट्टी के साथ काम करना हमेशा एक रोमांचक अनुभव होता है। इस बार उनके साथ जुड़कर कैसा लगा?
रोहित शेट्टी के साथ काम करना हमेशा एक खुशनुमा अनुभव रहता है। निजी तौर पर मैं उनके साथ काम करने के लिए एक पैर पर तैयार रहता हूं क्योंकि सेट पर बड़ी मजेदार चीजें होती हैं और मुझे एक एक्टर के रूप में खुद को एक्सप्रेस करने की पूरी आज़ादी मिलती है।
• रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े और वरुण शर्मा जैसे नए ज़माने के कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा? आपने उनमें और इंडस्ट्री के बाकी सीनियर एक्टर्स के बीच क्या फर्क देखा?
निजी तौर पर मुझे तो कोई फर्क महसूस नहीं होता। उनके साथ रोज काम करते हुए हमारे बीच साथ काम करने का एक अनोखा और दोस्ताना तालमेल बन गया। असल में नए ज़माने के कलाकार अपने ताजातरीन आइडियाज़ लेकर आते हैं, जिससे हमें भी सीखने और आगे बढ़ने में मदद मिलती है।
• कॉमेडी आपकी खासियत है। अपने फिल्म सर्कस में हास्य को अनोखा और यादगार बनाने के लिए किस तरह का रुख अपनाया?
रोहित शेट्टी सचमुच कॉमेडी के मास्टर हैं और उनके साथ इस प्रोजेक्ट पर काम करना बेहद खुशनुमा अनुभव था। निजी तौर पर मुझे अपना किरदार बहुत पसंद आया, जिसमें मासूमियत भी है और शरारत भी! इसमें अपना बेस्ट देने के लिए सिद्धार्थ जाधव और संजय मिश्रा जैसे कलाकारों की मदद से एक मजेदार माहौल बन गया।
• इस फिल्म में बहुत-से कलाकार हैं। क्या आप सेट से जुड़े कुछ मजेदार किस्सों या यादगार पलों के बारे में बता सकते हैं?
मेरे लिए रणवीर हमेशा ‘सर्कस’ का सबसे यादगार हिस्सा रहेंगे। वो बेहद उत्साह और जोश से भरे हैं, इसीलिए वो इस रोल के लिए बिल्कुल सही हैं। मुझे याद है ‘सर्कस’ के सेट पर जब भी वो शूटिंग लोकेशन पर आते थे तो उनके बेमिसाल जोश से सारा माहौल जगमगा उठता था। आगे भी उनके साथ काम करने का अनुभव हमेशा खुशनुमा रहेगा। उनके साथ काम करते हुए कभी कोई बोर नहीं हो सकता। इसके अलावा, हमने सेट पर एक शानदार केक काटकर जैकलीन का बर्थडे भी मनाया। कुल मिलाकर, ‘सर्कस’ सबसे यादगार अनुभव था।
• आपके हिसाब से कौन-सी खासियत ‘सर्कस’ को बॉलीवुड की बाकी कॉमेडी फिल्मों से अलग बनाती है?
इस फिल्म की कहानी ‘सर्कस’ को बाकी कॉमेडी फिल्मों से अलग बनाती है।
• इंडस्ट्री के एक अनुभवी कलाकार होने के नाते आप भारतीय सिनेमा में इन वर्षों में हुए कॉमेडी के विकास को लेकर क्या महसूस करते हैं?
पिछले कई वर्षों के दौरान कॉमेडी फिल्मों में एक बड़ा बदलाव आया। पहले हम फिल्मों में बाकी भावनाओं के साथ बीच कॉमेडी की लाइंस देखा करते थे, लेकिन अब स्क्रिप्ट में इस तरह बदलाव आया है कि यह एक संपूर्ण कॉमेडी-पैक्ड फिल्म होती है। लगातार बदलते ट्रेंड्स और दर्शकों को आकर्षित करने के नए-नए तरीकों ने यह बदलाव लाया ताकि दर्शकों के बीच यह हमेशा बरकरार रहे। अपने 44 साल के करियर में मैंने बहुत-से बदलाव देखे, जिसने मुझे काफी चीजें सिखाई हैं।
• क्या आप इस फिल्म में अपने को-स्टार्स के साथ अपनी केमिस्ट्री और तालमेल के बारे में कुछ बताएंगे?
यह एक शानदार अनुभव था, खासतौर से रणवीर सिंह के साथ। वो हर बार अपने सभी शॉट्स के लिए इस तरह तैयार रहते थे, मानो वो अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रहे हों। वो वक्त के पाबंद और जोश से भरे एक्टर हैं, जो हम सभी को अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित करते हैं।
• अंत में आप हमें यह बताएं कि दर्शकों को इस वीकेंड एंड पिक्चर्स पर सर्कस क्यों देखनी चाहिए? आपके हिसाब से दर्शकों को इससे क्या संदेश या एहसास मिलेगा?
‘सर्कस’ एक फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें कॉमेडी और बेमिसाल धमाल का ऑक्सीजन है। मैं सभी से गुजारिश करूंगा कि इस वीकेंड एंड पिक्चर्स पर यह फिल्म जरूर देखें और इसे अपने दोस्तों और फैमिली के साथ एंजॉय करें।

EntertainmentNewsराजनीतिराज्य

Mangal Dhillon Passed Away-नहीं रहे प्रख्यात अभिनेता मंगल ढिल्लों, कैंसर जैसी बीमार से लड़ रहे थे

नई दिल्ली. सिनेमा जगत से एक दुःखद खबर सामने आ रही है। मशहूर पंजाबी और हिन्दी फिल्म अभिनेता और डायरेक्टर मंगल ढिल्लों का निधन हो गया हैं। कैंसर से लम्बी जंग लड़ने के बाद अभिनेता ने दम तोड और हमेशा के लिये दुनिया को अलबिदा कह गये। मंगल ढिल्लों की मौत ऐ अभिनेता का परिवार और फैंस सदमे में हैं।
जन्मदिन से एक हफ्ते पहले थी हुई मौत
मंगल ढिल्लों लम्बे समय से लुधियाना के अस्पताल में भर्ती थे। उनका उपचार चल रहा था। लेकिन कैंसर से जंग लड़ते हुए उन्होने दम तोड दिया। सबसे दुःख की बात यह है कि 18 जून को उनका जन्मदिन था। लेकिन जन्मदिन से ठीक एक हफ्ते पहले उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिये अलविदा कह दिया।

EntertainmentNewsराजनीतिराज्य

राघव ने परिणीति को पहनाई रिंग और हो गये एक दूसरे के, सामने आई पहली तस्वीर

नई दिल्ली. वह शुभ घड़ी आ गयी जब राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा सगाई करके ऑफिशियली एक-दूजे के हो गये है। परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में कपल ने एक-दूसरे को रिंग पहनाई। इस खुशनुमा लम्हें में परिणीति और राघव की जोड़ी बेहद खूबसूरत लगी।
भाईयों ने बांटी मिठाई
13 मई का दिन परिणीति और राघव चढ्डा की जिन्दगी का सबसे खुशनुमा दिन साबित हुआ। खुशी के मौके पर एकट्रेस के भाई सहज चोपड़ा और शिवांग चोपड़ा ने मिठाई बांट कर लोगों के साथ खुशियां बांटी।
एक-दूसरे को पहनाई रिंग 
वो पल आ गया जिसका सबको इंतजार था. कपूरथला हाउस में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई हो गई. परिवार और करीबियों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को इंगेजमेंट रिंग पहनाई.
सगाई पर पहुंचे VIP गेस्ट 
राघव चड्ढा और परिणीति की सगाई में शामिल होने कई VIP गेस्ट पहुंचे. पंजाब सीएम भगवंत मान, कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेता पी चिदंबरम, आदित्य ठाकरे, राजीव शुक्ला, अनुराधा प्रसाद, प्रियंका चतुर्वेदी, कपिल सिब्बल और उनकी वाइफ प्रोमिला, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कपल की खुशियों में शरीक होने कपूरथला हाउस पहुंचें.
गेस्ट के लिए रखा गया LIVE म्यूजिक 
बॉलीवुड डीवा परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई में पहुंचे मेहमानों के एंटरटेनमेंट के लिए लाइव म्यूजिक रखा गया.
मीका सिंह हुए शामिल 
बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की इंगेजमेंट में शरीक हुए. खुशी के मौके पर उन्हें व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट में स्पॉट किया गया.
वेन्यू पर पहुंचे मनीष मल्होत्रा
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई पर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ब्लैक कलर के कुर्ता पायजामा में बेहद कूल दिखे.

EntertainmentLatestNewsराजनीतिराज्य

Tunisha Sharma Suicide Case Update-रिश्ता टूटने से परेशान होकर तुनिशा ने लगाई फांसी, एफआईआर दर्ज

मुंबई. एक हंसती खिलखिलाती अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने मौत को इस तरह गले लगा सकती है। इस बात पर यकीन करना भी मुश्किल है। लेकिन हकीकत यही है। एक्ट्रेस तुनिशा अब हमारे बीच नहीं हैं। महज 20 वर्षीय तुनिशा ने फांसी लगाकर हमेशा के लिये इस दुनिया को अलविदा कह दिया। तुनिशा तो चली गयी। लेकिन अपने पीछे कई सवाल छोड़ गयी। अब पुलिस तुनिशा की आत्महत्या से जुड़े इन्हीं सवालों के जवाब ढूढंने में लगी हुई है।
शीजान ने तुनिशा से कहीं यह बात
तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में वसई पुलिस फुल ऑन एक्शन मोड में है। पुलिस मामले की तह तक जाकर जांच कर रही है और इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। आखिर उस दिन ऐसा क्या हुआ कि तुनिशा ने अचानक अपनी जिन्दगी खत्म करने का इतना बड़ा कदम उठा लिया है।
15 दिनों में बिगड़ा तुनिशा-शीजान का संबंध
पुलिस अनुसार तुनिशा की मां ने अपने बयान में बताया है कि 6 माह पहले शीजान के साथ रिलेशनशिप को लेकर तुनिशा बहुत खुश थीं। उसने उन्हें यह बात बताई भी थी। लेकिन 15 दिनों पहले शीजान द्वारा ब्रेकअप करने के बाद वह काफी अधिक तनाव में आ गयी थी। तुनिशा की मां ने अपनी बेटी के सुसाइड करने का जिम्मेदार शीजान को बताया है। उन्होंने शीजान पर अपनी बेटी को धोखा देने के आराप भी लगाये है।
तुनिशा की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने शीजान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया था। एफआईआर कॉपी से भी यही जानकारी मिली थी कि तुनिशा अपने को-एक्टर शीजान को डेट कर रही थी। लेकिन शीजान ने 15 दिन पूर्व उनसे ब्रेकअप कर लिया था। जिसकी वजह से वह तनाव में थी। शीजान संग रिश्ता टूटने से परेशान होकर ही तुनिशा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

EntertainmentLatestNewsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

सलमान की शादी न होने की वजह है ऐश्वार्या या कैटरीना नहीं बल्कि रेखा है

नई दिल्ली. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के शादी की वजह ऐश्वर्या या कैटरीना नहीं बल्कि कोई और हीरोइन है। आज सलमान ने 56वां जन्मदिन मना रहे है। जन्मदिन से एक दिन पूर्व सलमान को सांप ने काटा था। लेकिन अब अभिनेता सलमान (Salman Khan) की हालत ठीक हैे और उन्होंने देर रात को अपना जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया था। सलमान की फैन फॉलोइंग काफी लम्बी और उनके फैंस सदैव यही दुआ करते हैं कि वह जल्द ही शादी कर लें। लेकिन अभिनेता सलमान क अभी तक सिंगल हरने के पीछे एक जानी मानी हीरोइन का हाथ हैं।
इस हीरोइन की वजह से सिंगल है सलमान
बॉलीवुड के भाई यानी कि सलमान खान (Salman Khan) शादी कब करेंगे? यह एक ऐसा सवाल बन चुका है जिसका जवाब देश ही नहीं विदेशों में रह हैं भाई के फैन्स भी जानना चाहते हैं। हर कोई उस दिन के इंतजार में है जब सलमान खान के सिर सेहरा सजेगा। लेकिन वह दिन है कि आने को ही तैयारे नहीं हैं। अब इसकी तमाम वजह हो सकती है लेकिन एक वजह का कनेक्शन इंडस्ट्री की बड़ी हीरोइन से हैं। यह ऐश्वार्या या कैटरीना या कोई और नहीं बल्कि रेखा हैं।
शादी नहीं की वजह का 2014 में हुआ था खुलासा
एक बार फिर ने शादी न करने की वजह का खुलासा किया था। यह खुलासा वर्ष 2014 में बिग बॉस के सेट पर हुआ था। उस समय रेखा वहां अपनी फिल्म ‘‘सुपर नानी’’ के प्रमोशन के लिये पहुंची थी। सलमान ने बताया कि वह टीनएज में वह रेखा से बहुत इंप्रेस्ड थे। उन दिनों वह उनके पड़ोसी हुआ करते थे। सलमान (Salman Khan) रेखा को मॉर्निंग वॉक पर जाते हुए देखने के लिये सुबह 5.30 बजे उठ जाया करते थे। हीरोइन के चक्कर में उन्होनें उनकी योग क्लास भी ज्वाइन कर ली थी।

रेखा के लिए करते थे ये काम

सलमान (Salman Khan) ने कहा, उस वक्त मेरा योगा से तो कोई कनेक्शन था ही नहीं पर क्योंकि रेखा जी वहां पर सिखाती थीं मैं और मेरा दोस्त पहुंच जाया करते थे।  रेखा ने बताया कि सलमान ने अपने घर में सबसे कह दिया था कि जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तो इसी लड़की से शादी करूंगा।  इस पर सलमान ने जवाब दिया, ‘शायद इसलिए ही मेरी शादी नहीं हुई’।  रेखा ने मजाक में जवाब दिया, ‘शायद मेरी भी इसलिए नहीं हुई’।