EntertainmentNewsराजनीतिराज्य

गोविंदा के पैर में गोली लगी, स्वयं की ही रिवॉल्वर से मिस हुआ फायर, अंधेरी के अस्पताल में भर्ती

गोविंदा को क्रिटी केयर हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है, जहां पुलिस फोर्स मौजूद है।

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा 60, पैर में गोली लगने से जख्मी हो गये है। उन्हें स्वयं केी पिस्टल से चली गोली लगी। घटना मंगलवार की सुबह लगभग 4.45 बजे की है। ऑपरेशन कर उनके पैर से गोली निकाल ली गयी है। अभिनेता फिहाल खतरे से बाहर है। डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बताया कि जिस समय घटना हुई उस समय गोविंदा घर में अकेले थे।
उनके पास एक लायसेंसी रिवॉल्वर है। रिवॉल्र से गलती से गोली चली जो उनके पैर पर लगी। इस मामले में से जुड़ी शिकायत दर्ज नहीं करवाई गयी है। मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं है। नजदीकी सूत्रों के अनुसार गोविंदा को अपनी रिवॉल्वर साफ करते हुए मिस फायरिंग से गोली लगी। मुंबई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उनकी रिवॉल्वर जब्त कर ली है।

लोकसभा चुनाव के पहले 28 मार्च को गोविंदा शिवसेना में शामिल हुए थे।
“मैं आप सबके आशीर्वाद से ठीक हूं। गलती से गोली चल गई थी, जिसे ऑपरेशन करके निकाल लिया गया है। डॉक्टरों और आप सभी को प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं।”
गोविंदा खतरे से बाहर
जानकारी के मुताबिक, गोली लगने से उनके पैर से काफी खून बह गया था। इलाज के लिए अंधेरी के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। हॉस्पिटल से जुड़े सुत्रों के अनुसार, शुरुआती इलाज के बाद अब गोविंदा खतरे से बाहर हैं। उनकी पत्नी सुनीता फिलहाल अस्पताल में उनके साथ मौजूद हैं।
एक प्रोग्राम में शामिल होने कोलकाता रवाना होने वाले थे
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया है कि वे एक प्रोग्राम के लिए कोलकाता जा रहे थे। 6 बजे की फ्लाइट थी। अलमारी में पिस्टल रखते हुए मिस फायरिंग हो गई और उनके घुटने के नीचे गोली लग गई। उन्हें तुरंत अंधेरी के अस्पताल ले जाया गया। गोली निकाल ली गई है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। घबराने की कोई बात नहीं है।
कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजा बाबू, छोटे सरकार, हद कर दी आपने जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे गोविंदा बीते 5 सालों से फिल्मों से दूर हैं। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 2019 की रंगीला राजा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *