इजरायली सेना घुसी लेबनान में, IDF ने शुरू किया ऑपरेशन में हिज्बुल्लाह के ठिकानों को बना रहे हैं निशाना
नई दिल्ली. इजराइल और लेबनान के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। इजराइल हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरूल्लाह के खात्मे के बाद भी बेरूत में हमले कर रहा है। इस दौरान इजराइल डिफेंस फोर्से ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों के खिलाफ ‘लिमिटेड’ ग्राउण्ड ऑपरेशन शुरू कर दिया है। लिहाजा आतंकवादी समसूल के खिलाफ इजराइल ने एक नया मोर्चा खोल दिया है।
IDF ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि कुछ घंटे अपने IDF ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर सीमित और टारगेटेड ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किये हैं। यह टारगेट बॉर्डर के लगभग के गांवों में स्थित हैं और उत्तरी इजरायल में इजरायली समुदायों के लिये तत्काल खबरा पैदा करते हैं। आईडीएफ ने कहा है कि इजराइली वायुसेना और आईडीएफ आर्टिलरी क्षेत्र में सैन्य टारगेट्स पर सटीक हमलों के साथ ग्राउंड फोर्स को सपोर्ट कर रहे हैं। इन ऑपरेशन को पॉलिटिकल फील्ड के फैसले के मुताबिक मंजूरी दी गयी और उन्हें अंजाम दिया गया। आईडीएफ ने कहा है कि हम जंग के लक्ष्यों को हासिल करने के लिये अपना काम करना जारी रखेंगे। इजराइल अपने नागरिकों की रक्षा करने और उत्तरी इजराइल के नागरिकों को उनके घरों में वापिस लाने के लिये हर संभव प्रयास कर रहा है।
इस ऑपरेशन से पहले इजरायल ने अमेरिका को बताया था कि वह इजरायल की सीमा के पास लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों को टारगेट करते हुए सीमित क्षेत्र में ग्राउंड ऑपरेशन चलाएगा. अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने (इजरायल) हमें बताया है कि वे वर्तमान में सीमा के पास हिज्बुल्लाह के ठिकानों को टारगेट करते हुए सीमित एरिया में ग्राउंड ऑपरेशन चला रहे हैं. मिलर ने कहा कि अमेरिका इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच युद्ध विराम का समर्थन करना जारी रखता है, लेकिन उन्होंने कहा कि सैन्य दबाव कभी-कभी कूटनीति का कारण बन सकता है, उन्होंने आगाह किया कि सैन्य दबाव गलत अनुमान और अनपेक्षित परिणामों को भी जन्म दे सकता है. दरअसल, मिडिल ईस्ट में लगातार बिगड़ रहे हालात को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि मिडिल ईस्ट में पूर्ण युद्ध से बचना चाहिए. इसे लेकर वह इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बातचीत भी करेंगे.
जमीन पर आक्रमण होने वाला है: इजरायल
सोमवार को इस बात के संकेत मिले हैं कि इजरायल लेबनान में जमीनी सैनिक भेजने की कगार पर है. दो सप्ताह तक लगातार हवाई हमलों और हिज्बुल्लाह कमांडरों की मौत के बाद इजरायल ने और भी कड़ा रुख अपनाते हुए संकेत दिया है कि जमीन पर आक्रमण होने वाला है. लेबनान में आतंकवादी ठिकानों पर इजरायली हमले गाजा के फिलिस्तीनी क्षेत्रों और कब्जे वाले पश्चिमी तट से लेकर यमन और इराक में ईरानी समर्थित समूहों तक फैले संघर्ष का हिस्सा हैं.