Newsखेलमप्र छत्तीसगढ़राजनीति

हाई सिक्युरिटी जोन बना ग्वालियर, 2 अक्टूबर को दोनों देश की टीमें ग्वालियर आयेंगी, डेढ़ किमी पहले से होगी एंट्री टिकट की जांच

ग्वालियर. भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को होने वाले क्रिकैट मैच को लेकर हाई सिक्युरिटी जोन में बदल गया है। ग्वालियर में मैच को लेकर विरोध को देखते हुए इस बार कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है। दोनों टीमें 2 अक्टूबर की शाम ग्वालियर आयेंगे और 3 अक्टूबर को प्रैक्ट्सि सेशन शुरू होगा। इस बीच शंकरपुर स्थित न्यू क्रिकेट स्टेडियम ट्रिपल लेयर सिक्युरिटी में रहेगा। मैच के दिन सुबह से ही शंकर स्टेडियम जाने वाले रास्ते पर चौकस नजर आयेगी। कोई आसामाजिक तत्व भीतर प्रवेश न करें। इसके लिये क्रिकेट स्टेडियम से डेढ़ किमी पहले ही टिकट की जांच की जायेगी। यह पहला चेकिंग पॉइंट होगा। इसके अतिरिक्त स्टेडियम के गेट पर एंट्री से पहले कुल 3 बार बार टिकट चैक किये जायेंगे।
6 अक्टूबर शंक्ररपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम पर होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच की तैयारियों को एमपीसीए, जीडीसीए और पुलिस ने अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। क्रिकेट मैच देखने आने वाले दर्शकों को असुविधा न हो और साथ ही मैच खेलने आयी दोनों टीमों की सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो इसके लिये पुलिस ने सुरक्षा प्लान कर लिया है। एयरपोर्ट से होटल और होटल से स्टेडियम तक लाने ले जाने के साथ ही स्टेडियम में किसी तरह की सुरक्षा में चूक ना हो इसके लिये सुरक्षा व्यवस्था को 6 हिस्सों में बांटा गया है। ताकि किसी भी स्थान पर सुरक्षा में किसी तरह की खामी ना रहे।
6 घंटे में बिक गए थे सारे टिकट
ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो रहा है। यही कारण है कि क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टी-20 अन्तर राट्रीय मुकाबले के लिए शुक्रवार (20 सितंबर) को ऑनलाइन टिकट ​बुकिंग शुरू होते ही 6 घंटे में सभी टिकट बिक गए। यह मैच शंकरपुरम स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। शंकरपुर स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता 30 हजार है। इसमें सामान्य टिकट के लिए सुबह 10 बजे से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई। शाम 4 बजे तक सभी 22400 टिकट बिक गए। वहीं 1500 विद्यार्थियों और 100 दिव्यांगों के टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं। एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित ने बताया कि लगभग जो 6 हजार सीटें अभी खाली हैं, जो वीआईपी के लिए रखी गई हैं।
टिकिट और बैठक व्यवस्था
साउथ पवेलियन लेवल- 1 (सेमी हॉस्पीटेलिटी) ₹5452 साउथ पवेलियन लेवल-4 (रेगुलर) ₹2478 साउथ पवेलियन लेवल-4 (प्रीमियम रो) ₹3098 नॉर्थ पवेलियन लेवल- 1 (सेमी हॉस्पिटलिटी) ₹4708 ईस्ट गैलरी ₹1115 नॉर्थ-ईस्ट गैलरी ₹1549 वेस्ट गैलरी ₹1115, नॉर्थ वेस्ट गैलरी ₹1859 रखी गई है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email