महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन के कर्मचारी ने कोराना के डर से फांसी लगाकर की आत्महत्या
ग्वालियर. आज सुबह महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन के कर्मचारी ने किराए के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक होम आइसोलेशन में था उसके बाद महाराजपुरा थाना पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मामला डीडीनगर क्षेत्र स्थित न्यू हिल्स व्यू कॉलोनी का है। दिलीप (36) पिता श्रीराम निवासी रोहतक रोड, अम्बेडकर चौक खरखौदा सोनीपत का निवासी था। वह जीबी (एएफ) महाराजपुरा एयरफोर्स में कार्ररत था। पिछले कुछ दिनों से उसे सर्दी, खांसी और जुकाम था। डॉक्टर को जब उसेन चेकअप कराया तो बताया गया कि आप कोरोना वायरस के सस्पेक्ट हो इस कारण मृतक एहतियात के तौर पर उसे 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रखने की सलाह दी गई थी।
क्या है पूरा मामला
दिलीप कई दिनों से होम आइसोलेशन में था लेकिन उसके मन में यह बैठ गया था कि उसे कोरोना वायरस कैसे हो गया है। इसको लेकर वह तनाव में था। अलसुबह के समय उसने चादर को फंदा बनाया और लटक्कर अपनी जान दे दी। काफी देर तक वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो मकान मालिक ने दरवाजा बंद देखा तो आशंका हुई फिर कुछ देर बाद जब दरवाजा खोला गया तो वह फांसी के फंदे पर लटक रहा था इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई। बताया गया कि कोराना से संक्रमित होने की आशंका से संभवतः उसेन आत्मघाती कदम उठाया होगा। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
प्रशासन दिखावा कर रहा है
मृतक ने एक पेज का सुसाइड नोट कुर्सी पर रखकर छोड गया। भावनात्मक रूप से इसमें लिखा गया है कि मुझे नहीं पता कि कोरोना है या नहीं लेकिन मैं किसी आजादी नहीं छिनना चाहता हूं। इसमें मेरी कोरोना टेस्ट के लिए ट्रेवल हिस्ट्री मांगी है। भले ही आदमी अपने शहर में है। वहीं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दिखावा कर रहा है। मृतक ने लिखा है कि मेरी अस्थियां मेरे गुरू के आश्रम में भेज दी जाएं।