चीन के साथ मिलकर 2 पड़ोसी मुल्कों ने जामताड़ा पर किया हमला, गिराई 454 बिल्डिंगें
नई दिल्ली. चीन, म्यांमार और थाईलैंड की एजेंसियों ने सायबर फ्रॉड के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही की है। म्यांमार के म्यावद्दी इलाके में जुआ और ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ उठाये इस कार्यवाही में म्यामार के केके पार्क में 494 इमारतें ध्वस्त कर दी गयी है। जबकि याताई न्यूसिटी में फ्रॉड फैलाने वाले इलाके को पूरी तरह से ाफ कर दिया गया है।
म्यांमार के इस एरिया की तुलना में आप भारत के झारखंड में मौजूद साइबर ठगी के लिये बदनाम जामताड़ा से कर सकते हैं। जो कुछ वक्त पहले तक भारत में डिजीटल फ्रॉड का अड्डा था। हालांकि सख्त पुलिसिया कार्यवाही के बाद यहां अब हालात ठीक होने लगे है। म्यांमार में हुए इस ऑपरेशन के बीच 952 चीनी संदिग्ध नागरिकों प्रत्यर्पित कर चीन वापिस भेज दिया गया है। यह जानकारी चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के आपराधिक जांच ब्यूरो के वीचैट अकाउंट पर गुरूवार को दी गयी है।

