जानवरगीरी कर रहे हैं आप-कैलाश खेर, बेकाबू भीड़ ने कॉन्सर्ट में फांदे बैरिकेड्स, मंच तक पहुंचे दर्शक
ग्वालियर. मेला ग्राउंउ में अटलबिहारी बाजपेई की 101वीं जयंती मौके पर आयोजित कार्यक्रम में गायक कैलाश खेर में उस समय हंगामा मच गया और मौजूद भीड़ बेकाबू हो गयी और गानों के दौरान लोग बैरिकेड्स फांद कर मंच की तरफ बढ़ने की कोशिश करते नजर आये, जिसके बाद कैलाश खेर को अपना गाना बीच में ही रोकना पड़ा।
मंच से ही माइक पर नाराजगी जताते हुए कैलाश खेर ने कहा ग्वालियर की जनता के लिये जानवरगिरी शब्द का उपयोग ग्वालियर का अनादर किया। कैलाश खेर बोले कि-हमार एक्विपमेंट के निकट नहीं आये, अगर आप तो हम शो बंद कर देंगे। हमने आपकी प्रशंसा की और आप ‘‘जानवर गीरी’’ कर रहे है। इसके पुलिस को सक्रिय होना पड़ा और हालात को काबू में किया गया।
फासला कम करने के लिये कैलाश खेर ने कहा था
कार्यक्रम के बीच कैलाश खेर को बैरिकेडिंग की वजह से ओडियंस और स्वयं के बीच काफी दूरी महसूस हुई तो उन्होनंे डीएम से इस दूरी को खत्म करने की बात कहीं। हालांकि इस फासले को हलका सा कम कर किया गया। फिर भी वह अंत तक इस दूरी को मिटाने की बात कहते रहे।
इंतजार के बाद गीतों को समझने में आई दिक्कत
कैलाश खेर को तय कार्यक्रम के अनुसार शाम 7 बजे स्टेज पर पहुंचना था, लेकिन उन्होंने 8:30 से 9 बजे के बीच सैयां.. सुनाते हुए एंट्री ली। ऑडियंस की संख्या सीमित रहने और साउंड के ईको होने से गीतों के बोल से पंडाल गूंज रहा था। इससे पहले दो घंटे में टीम ने स्टेज पर इंस्ट्रूमेंट्स तैयार किए। इसके बाद सिंगर कैलाश को लाइव परफॉर्मेंस के लिए बुलाया गया।






