ग्वालियर हाईकोर्ट में शासकीय अधिवक्ताओं नयी लिस्ट जारी, राजेश शुक्ला को बनाया महाधिवक्ता, पूर्व कार्यकाल समाप्त

ग्वालियर. विधि विभाग ने ग्वालियर हाईकोर्ट में पैरवी कर रहे अतिरिक्त महाधिवक्ता और शासकीय अधिवक्ताओं की नयी लिस्ट जारी कर दी गयी है। सूची के मुताबिक, राजेश शुक्ला को अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया है। अंकुर मोदी और रोहित मिश्रा को पुनः अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाया गया है। वहीं, विवेक खेड़कर और दीपेन्द्रसिंह कुशवाह को जबलपुर कोटे से फिर अतिरिक्त महाविधवक्ता नियुक्त किया गया है।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में शासन की ओर से पैरवी करने राजेन्द्रसिंह यादव और मोनी को उपमहाधिवक्ता बनाया गया है। यह नियुक्तियां महाधिवक्ता कार्यालय में शासकीय अधिवक्ताओं के कार्यकाल समाप्त होने केबाद की गयी है। पूर्व में शासकीय अधिवक्ता का कार्यकाल 3-3 महा के लिये बढ़ाया गया था। जोकि 31 दिसम्बर को समाप्त हो रहा था। इसके बाद विधि विभाग ने नयी नियुक्तियां की है।
नए शासकीय अधिवक्ताओं में रवींद्र दीक्षित, गिर्राज किशोर अग्रवाल, बृजमोहन पटेल, शैलेन्द्र कुशवाह, कौशलेंद्र तोमर, दिनेश सविता, योगेश पारासर, सोहित मिश्रा, संजय कुशवाह, मोहित शिवहरे, दिलीप अवस्थी, रिकेश गोयल, चंद्रप्रताप सिंह कुशवाह, विक्रम पिप्पल, धर्मेंद्र नायक, मनीष सक्सेना, सतेंद्र सिकरवार, प्रभात पटेरिया, अनिल बाबू मंगल, बृजेश त्यागी, अंजली जानानी, राजेंद्र जैन, मिराज कुरैशी और सार्थक रायजादा को नियुक्त किया गया है।

