चार साहिबजादों ने सनातन के लिये दिया बलिदान, उनका योगदान वीरता और त्याग का प्रतीक -हितानंद शर्मा

गुना. वीर साहिबजादों ने राष्ट्र, धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिये सर्वोच्च बलिदान दिया। गुरू गोविंदसिंह जी ने महाराज के चारों साहिबजादों का अदम्य साहस और त्याग युगो-युगों तक राष्ट्रभक्ति, धर्मनिष्ठा और कर्तव्य बोध का मार्गै प्रशस्त करना रहेगा। यह बातर भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने वीर बालदिवस के अवसर पर गुना स्थित श्रीगुरूसिंह सभा गुरूद्वारा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अंकुर श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी दी। प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा हैकि साहिबजादों का अद्वितीय साहस, अटूट आस्था और अन्याय के विरूद्ध अडिग संकल्प मानव इतिहास में वीरता और त्याग का अमर प्रतीक है। उनका बलिदान आने वाली पीढि़यों को सत्य, धर्म और राष्ट्ररक्षा के मार्ग पर निरंतर प्रेरित करता रहेगा।

