Newsमप्र छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार चलती कार के गेट खोलकर युवक कर रहा है स्टंट, पुलिस जुटी कार चालक की तलाश में

सड़क पर दौड़ती कार का गेट खोलकर स्टंट बाजी करता युवक। - Dainik Bhaskar

ग्वालियर. चलती कार के गेट पर लटक कर स्टंट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडिया में एक युवक तेज रफ्तार कार के गेट खोलकर बाहर लटकता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वीडियो शहर के पुरानी छावनी थाना इलाके के शंकर स्टेडियम रोड का बताया जा रहीा है। कार में सवार एक अन्य युवक स्टंअ करते हुए युवक का वीडियो बना रहा था। घटना गुरूवार की दोपहर की बतायी गयी है। जबकि वीडियो शुक्रवार की सुबह सामने आया और तेजी से वायरल हो गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वीडियो की जांच की जा रही है। कार और उसमें सवार युवकों की पहचान के लिए स्टेडियम रोड पर स्थित दुकानों, होटलों और ढाबों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अभी तक युवकों की पहचान नहीं हो पाई है और न ही कार का नंबर सामने आया है। पहचान होने के बाद उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह के खतरनाक स्टंट न करें और न ही दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें। ऐसे स्टंट से अपनी और दूसरों की जान को खतरा हो सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *