LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में LPG गैस के लिए कतारों में खड़े उपभोक्ता, दीपावली के बाद से संकट

भोपाल. शहडोल जिले में घरेलू एलपीजी गैस का संकट गहराता जा रहा है। दीपावली के बाद शुरू हुई सिलेंडर की कमी अब गंभीर हो चुकी है, जिसके कारण कई घरों की रसोई प्रभावित हो रही है। खासकर बुढार नगर में, गैस गोदामों के बाहर उपभोक्ता घंटों लंबी कतारों में लगने के बावजूद सिलेंडर नहीं मिलने से परेशान हैं।


उपभोक्ताओं ने कालाबाजारी की आशंका जताई
बुढार क्षेत्र में स्थिति सर्वाधिक खराब बताई जा रही है, जहां लगभग 20 हजार एलपीजी उपभोक्ता पंजीकृत हैं। इंडेन, एचपी और भारत गैस की आपूर्ति पिछले कई दिनों से अनियमित है। उपभोक्ताओं ने कालाबाजारी की आशंका जताई है। उनका आरोप है कि गैस एजेंसियों की ओर से गोदामों में कम आपूर्ति दिखाकर सिलेंडरों को ऊंचे दामों पर बाहर बेचा जा रहा है, जबकि सरकारी रिकॉर्ड में गोदामों को खाली दर्शाया जा रहा है।


ग्रामीण क्षेत्रों में एक सप्ताह से आपूर्ति ठप
पूरे जिले में कुल 2 लाख 23 हजार घरेलू एलपीजी उपभोक्ता पंजीकृत हैं। इनमें से लगभग 1 लाख 50 हजार उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं, जबकि 80 से 90 हजार सामान्य उपभोक्ता भी गैस की कमी से जूझ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी हालात चिंताजनक हैं, जहां कई गांवों में पिछले एक सप्ताह से सिलेंडरों की आपूर्ति नहीं हुई है, जिससे त्योहारों के बाद रसोई का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
इस बीच, जिला खाद्य आपूर्ति विभाग स्थिति को सामान्य बताने का प्रयास कर रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल ने दावा किया है कि गैस की आपूर्ति बढ़ा दी गई है और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब तक कालाबाजारी की कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *