Newsमप्र छत्तीसगढ़

सड़क पर मिला था हार, जब हमें गलती का एहसास हुआ तो हार पुलिस को लौटाया

ग्वालियर. मुरार में रात को 8 बजे सड़क से निकलते समय सड़क पर पड़ा 12 लाख रूपये का हार 2 युवकों ने उठा लिया था। स्कूटी से गुजर रहे थे दोनों को लगा कि भगवान ने उन्हें सौगात दी है। युवक हार उठाकर घर ले गये सुबह जब अखबारों में खबर पढ़ी तो हम लोग डर गये। ऐसा पता चला कि पुलिस उसे तलाश रही है। गलती का एहसास हुआ तो शनिवार को दोनों युवक थाने पहुंचे और हार वापिस कर दिया। पुलिस ने तुरंत हार व्यापारी साकेत जैन को सौंप दिया है।
व्यापारी ने नहीं की FIR 
CSP  अतुल कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस CCTV के आधार पर उनकी पहचान कर रही थी, इसी बीच दोनों युवक खुद पहुंचकर गलती स्वीकार कर ली। हार मिलने पर सराफा व्यापारी साकेत जैन ने थाने बुलाया गया। पुलिस ने उन्हें हार सौंप दिया।साकेत जैन ने भी युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने से मना कर दिया और मामले को रफा-दफा कर दिया।
घटना कैसे हुई
व्यापारी साकेत जैन 12 नवंबर की रात 8:15 बजे दुकान बंद कर घर जा रहे थे। उनके हाथ में एक थैली थी, जिसमें 12 लाख रुपए का सोने का हार और 97 हजार रुपए नकद रखा था। मुरार इलाके में एक दुकान के पास अचानक थैला उनके हाथ से छूटकर सड़क पर गिर गया। साकेत जैन को पता ही नहीं चला और वे आगे बढ़ गए। पीछे से आ रहे युवक स्कूटी रोककर तुरंत मुरार थाने पहुंचे।
पुलिस जब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी, तभी 15 नवंबर को दोनों युवक खुद थाने पहुंचे।
उन्होंने पुलिस को बताया — “हमें लगा भगवान का प्रसाद मिला है… बड़ी गलती हो गई।”
थाने पहुंचते ही समझ आया कि गलती हो गई है। दोनों ने हार को सुरक्षित पुलिस को सौंप दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *