LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली ब्लास्ट केस को लेकर MP पहुंची NIA टीम, संदिग्ध डॉक्टरों की तलाश में यूनिवर्सिटी नेटवर्क खंगाल रही है एजेंसी

भोपाल. दिल्ली में लाल किले के सामने पार्किंग में चलती कार में हुए विस्फोट की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम शुक्रवार रात बुरहानपुर पहुंचने की सूचना है। टीम रातभर यहां रुककर शनिवार सुबह वापस रवाना हो गई। किसी गिरफ्तारी की आधिकारित पुष्टि नहीं हुई है।जानकारी के अनुसार, दिल्ली ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हुई थी। जांच के दौरान अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े कुछ डॉक्टरों के नाम एजेंसी के रडार पर आए हैं। इसी कड़ी में एनआईए टीम हालिया दिनों से डॉक्टरों और उनके नेटवर्क की तलाश विभिन्न स्थानों पर कर रही है।
सीएसपी बोले- हमसे कोई संपर्क नहीं किया
बुरहानपुर में टीम की मौजूदगी की खबर तो है, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। सीएसपी गौरव पाटिल ने कहा कि एनआईए टीम के आने की सूचना मिली है, लेकिन उन्होंने हमसे कोई औपचारिक संपर्क नहीं किया। ऐसे में हम इस बारे में कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं कह सकते।सूत्रों के अनुसार, एनआईए की टीम यहां अल फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक संदिग्ध डॉक्टर के बारे में कुछ जानकारी जुटाने आई थी। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *