Newsमप्र छत्तीसगढ़

घर के बाहर खड़ी कारों के कांच तोड़े, फुटेज से आरोपियों तक पहुंची, 2 गिरफ्तार

बदमाशों को पुलिस सीन रीक्रिएशन करने स्पॉट पर पैदल लेकर पहुंची। - Dainik Bhaskar
ग्वालियर. मुरार पुलिस नपे 2 दिन की मशक्कत के बाद कारों के कांच तोड़ने वाले 2 आरोपियोंको पकड़ लिया है। यह आरोपी घरों केबाहर खड़ी आधा दर्जन कारों के कांच तोड़ चुके है। इन्हें पकड़ने के लिये पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की चेन बनाकर रूट मैप तैयार करना पड़ा। पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस मंगलवार की रात दोनों बदमाशों को सीन री-क्रियेशन के लिये घटनास्थल पर लेकर पहुंची है। जहां पर उन्होंने दशहत फैलाई थी। वहां वह सिर झुकाकर चलते हुए दिखाई दिये। ऐसा पता चला है कि पकड़े गये दोनों बदमाशों पर गुंडागर्दी का जोश चढ़ा था। इलाके में टेरर जमाने के लिये घटना का अंजाम दिया था।
एएसपी अनु बेनीवाल ने बताया है कि गेरूवाला बंगला हुरावली रोड निवासी शुभम मित्तल ने शिकायत की थी कि उसके घर के बाहर खड़ी कार के अज्ञात बदमाशों ने कांच तोड़ दिये है। वह पुलिस को शिकायत कर रहा था कि तभी पता चला कि उसके पड़ोसी राके शर्मा, मुन्ना सेंगर, अरविंद अग्रवाल एवं श्रीकृष्ण शुक्ला की कारों में भी तोड़फोड की गयी है।
पुलिस ने सभी की शिकायत लिखी, एक साथ आधा दर्जन वाहनों में तोड़तोड़ का पता चलते ही टीआई मैना पटेल, एसआई सतीश यादव, आरक्षक संजय गुर्जर व अन्य पुलिसकर्मियों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया था।
रूट बनाया तो पकड़ में आए बदमाश
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने CCTV कैमरे खंगालने शुरू किए। जिनमें वारदात को अंजाम देते आरोपी कैद हुए थे। पुलिस टीम ने इसके बाद बदमाशों का रूट तैयार किया तो उनके घरों पर जा पहुंची और दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजय जाटव निवासी हुरावली व भानू गुर्जर निवासी गायत्री विहार कॉलोनी के रूप में हुई।
गुंडा बनने का चढा था जुनून
सीएसपी मुरार अतुल सोनी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पता चला हे कि पकड़े गए दोनों युवकों पर गुण्डागर्दी का नशा चढ़ा हुआ था और इलाके में टेरर जमाने के लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *