यातायात पुलिस ने हेलमेट की निकाली बाइक रैली
ग्वालियर . पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर दो पहिया वाहन चालकों एवं पीछे बैठने वालों के लिए विशेष हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत ग्वालियर जिले में SSP धर्मवीर सिंह एवं ASP अनु बेनीवालके निर्देष पर उDSP यातायात अजीत सिंह चौहान के मार्गदर्शन में 06.से 22.नवम्बर तक हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान तहत दो-पहिया वाहन चलाने वाले चालक एवं पीछे व्यक्ति के लिए हेलमेट की बाइक रैली भी निकाली गई।
उक्त रैली पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर से प्रारम्भ होकर तानसेन होटल, नया पड़ाव पुल, एलआईसी तिराहा, फूलबाग से इंदरगंज तक निकालकर समापन किया गया। इस बाईक रैली का मुख्य उद्देश्य दो-पहिया वाहन चलाते समय वाहन चलाने वाले चालक एवं पीछे बैठे व्यक्ति के लिये हेलमेट पहनना कितना उपयोगी है इसका संदेश आम नागरिकों के बीच देना था।
उक्त रैली के दौरान ASP अनु बेनीवाल DSP अजीत सिंह चौहान, यातायात थाना प्रभारी(मध्य) कृष्णपाल तोमर, यातायात थाना प्रभारी(पश्चिम) धनंजय शर्मा, यातायात थाना प्रभारी(पूर्व) अभिषेक रघुवंशी एवं यातायात के 3 थानों से व अन्य पुलिस बल शामिल रहा।चैंकिग अभियान के तहत दो-पहिया वाहन चलाने वाले चालक एवं पीछे व्यक्ति द्वारा हेलमेट धारण न करके पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा में यातायात के तीनों थानों द्वारा चालानी कार्यवाही की गई जिसमें कुल चालान 604 एवं शमन राशि 1,81,200. रूपये अधिरोपित कर जमा कराई गई।

