ऊर्जा मंत्री सहयोग से विद्युत संविदा कर्मचारियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की विभागीय अनुमति
ग्वालियर -मध्य प्रदेश संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक के महामंत्री विद्याकांत मिश्रा ने बताया कि संगठन के संस्थापक एवं आजीवन अध्यक्ष स्व. एलके दुबे के अथक प्रयासों व मध्य प्रदेश के ऊर्जावान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पूर्ण सहयोग से विभागीय अनुमति से विद्युत संविदा कर्मचारियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के आदेश क्र. 9140 दिनांक 10. uoEcj 2025 को जारी किया गया है। उक्त मांग को संगठन ने 2 twu 2023 को गणेश शंकर मिश्रा तत्कालीन प्रबंध संचालक मध्य क्षेत्र के साथ प्रबंध संचालक कार्यालय सभागार भोपाल में बैठक एवं कई बार ग्वालियर अल्प प्रवास के दौरान विभिन्न मांगों में से उक्त मांग को भी प्रमुखता के साथ उठाया था जिस पर प्रबंध संचालक मध्य क्षेत्र ने एक कमेटी गठित कर इस मांग के निराकरण शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया गया था। संगठन द्वारा लगातार माननीय ऊर्जा मंत्री एवं प्रबंधन संचालक मध्य क्षेत्र से इस मांग को पूर्ण करने हेतु अनुरोध करता रहा जिसके परिणाम स्वरूप श्रमिकों के हितार्थ आदेश जारी किया गया है। उक्त आदेश से उच्च शिक्षा प्राप्त हेतु इच्छुक कर्मचारी इसका लाभ उठा पाएंगे ।
संगठन ऊर्जा मंत्री एवं तत्कालीन प्रबंधन संचालक एवं वर्तमान प्रबंध संचालक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का आभार व्यक्त करता है। ऊर्जा मंत्री से संगठन आशा करता है कि श्रमिकों की अन्य महत्वपूर्ण मांग प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से नियुक्त विद्युत संविदा कर्मचारियों को भाजपा जनसंकल्प 2013 पृष्ठ 33 के वादा अनुरूप रिक्त पदों में बिना शर्त वरिष्ठता देते हुए नियमित किया जावे एवं वर्षों से कार्यरत अनुभवी विद्युत आउटसोर्स कर्मचारियों को विद्युत कंपनियों में संविलियन अथवा भाजपा जनसंकल्प 2023 पृष्ठ 81 के वादा अनुरूप संविदा का लाभ दिया जावे ।

