LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली में ब्लास्ट से पहले MP से 2आतंकी पकड़े गए

भोपाल. दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए धमाके में 9 लोगों की मौत की घटना के बाद मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस ने इससे पहले 8 सितंबर को ब्यावरा (राजगढ) से कामरान और 18 अक्टूबर 2025 को भोपाल से अदनान खान को गिरफ्तार किया था। दोनों युवक दिल्ली में धमाका करने की तैयारी में थे। इन्हें आईएसआईएस हेंडलर्स ने धार्मिक कट्टरपंथ के नाम पर 9 जवानों को भर्ती करने की जिम्मेदारी मिली थी।

भोपाल का अदनान और राजगढ़ का कामरान भी दिल्ली दहलाने की फिराक में थे। - Dainik Bhaskar
सीरिया से मिला था ब्लास्ट का आदेश
भोपाल के निशातपुरा इलाके से 20 साल के अदनान को संदिग्ध आतंकी गतिविधियों के चलते गिरफ्तार किया गया। वह सीरिया में बैठे आईएसआईएस कमांडर के सीधे संपर्क में था और वहीं से उसे दिल्ली में धमाका करने का संदेश मिला। अदनान इंडस रीजेंसी कॉलोनी, मकान नंबर ए-46 में रहता है। उसके पिता गुलफाम, एक प्रतिष्ठित कंपनी में अकाउंटेंट है। अदनान ने 12वीं में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए थे इसलिए पिता ने उसे सीए की तैयारी कराई।
पड़ोसियों के अनुसार अदनान फिटनेस पर ध्यान देता था और ज्यादातर समय अपने कमरे में बिताता था। उसने डार्क एप्स, टेलीग्राम और आईएमओ के जरिए सीरिया में बैठे आईएसआईएस कमांडर के कहने पर धमाका करने की तैयारी शुरू की। अदनान ने अपने एक साथी के साथ मिलकर हथियार जुटाए और धार्मिक कट्टरपंथ से जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *