दिनदहाड़े दुकानदार पर हमले के आरोपियों हो कार्यवाही, विरोध में एसपी ऑफिस पर किया घेराव, प्रदर्शनकारियों बोले -गुण्ड़ों पर अंकुश लगाने में असफल

ग्वालियर. SC-ST और OBC वर्ग के लोगों ने बुधवार को एसपी ऑफिस का घेराव किया गया। यह प्रदर्शन बेहट थाना इलाके गड़रोली गांव में एक दुकानदार के साथ हुई मारपीट और जानलेवा हमले के विरोध में किया गया। प्रदर्शनकारी एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। शुरूआत में एसएसपी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचने पर उन्होंने भेदभाव का आरोप लगाया है। कुछ वक्त के बाद एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से चर्चा की उनका ज्ञापन लिया और जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
आरोपियों पर कार्यवाही नही तो होगा बड़ा आंदोलन
ओबीसी नेता धर्मेन्द्र कुशवाह ने कहा है कि मंगलवार को गड़रोली गांव में ओबीसी महासभा के किसान मोर्चा नेता मूलचंद के साथ मारपीट की गयी। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी राहुल शुक्ला और उसके साथियों द्वारा मारपीट करते देखा जा सकता है। वीडियो में एक युवक के हाथ कट्टा भी दिख रहा है। हालांकि फायर नहीं किया गया। धमेन्द्र ने आरोप लगाया है कि यह घटनायें दर्शाती हैं कि प्रशासन का गुण्डों पर कोई अंकुश नहीं है। इसी मुद्दे को लेकर ओबीसी महासभा और अन्य सहयोगी संगठन अपनी बात रखने आये हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो आगे बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।












