राज्य

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

रात भर चली मुठभेड़, 6 और माओवादी मारे गए,संख्या बढ़कर 18 हुई

जगदलपुर. बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर पश्चिम बस्तर डिवीजन के माओवादियों के साथ मंगलवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। अब तक मुठभेड़ स्थल से 18 माओवादियों के शव मिल चुके हैं। बुधवार की सुबह माओवादी कमांडर वेल्ला की टीम के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। देर शाम तक सुरक्षा बलों ने वेल्ला समेत 12 माओवादियों को ढेर कर दिया था, जबकि तीन डीआरजी जवान बलिदान हो गए थे। इसके बाद मुठभेड़ स्थल के लिए बैकअप फोर्स भेजी गई थी।
रात भर चली मुठभेड़, 6 और माओवादी मारे गए
रात भर चली मुठभेड़ के बाद छह और माओवादी मारे गए हैं। मारे गए 18 माओवादियों के शव के पास से मिले एके–47, एसएलआर, इंसास, एलएमजी और .303 राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद मिले हैं। इन हथियारों को लेकर जवान मुख्यालय की ओर लौट रहे हैं। मारे गए माओवादियों के शवों की औपचारिक पहचान की प्रक्रिया जारी है।
डीआरजी के तीन जवान शहीद हुए
बता दें कि इस भीषण मुठभेड़ में डीआरजी के तीन जवान प्रधान आरक्षक मोनू बड़डी, आरक्षक दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोड़ी बलिदान हुए हैं। दो घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। इधर, बीजापुर पुलिस लाइन में माहौल भावुक है। बलिदान जवानों को अंतिम सलामी देने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लाइन में पहुंच चुके हैं। सर्च ऑपरेशन अभी भी क्षेत्र में जारी है और अतिरिक्त बल तैनात कर पूरे इलाके सुरक्षित कर लिया गया है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

लगातार तीसरे दिन 250 से ज्यादा इंडिगो फ्लाइट्स रद्द, रातभर परेशान रहे हजारों यात्री

नई दिल्ली. एविशन सेक्टर के नए सुरक्षा नियमों की वजह से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो लगातार तीसरे दिन क्रू की कमी से जूझ रही है। इससे इंडिगो के ऑपरेशन पर बुरा असर पड़ा है। गुरुवार को सिर्फ मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ही इंडिगो की 250 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर आज सुबह से इंडिगो की कुल 95 उड़ानें रद्द हुई हैं। इनमें 48 दिल्ली से जाने और 47 आने वाली घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स थीं। मुंबई में 86 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं, जबकि बेंगलुरु में 73 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं।


यात्रियों ने फ्लाइट के इंतजार में पूरी रात एयरपोर्ट पर गुजार दी
हैदराबाद में लगभग 33 उड़ानें रद्द हुई हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर 4 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं। इंदौर में 3 उड़ानें रद्द हुई हैं। सूत्र के मुताबिक, शाम तक रद्द होने वाली उड़ानों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। कई जगह यात्रियों ने फ्लाइट के इंतजार में पूरी रात एयरपोर्ट पर ही गुजार दी। दरअसल, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने सभी एयरलाइंस के लिए 1 नवंबर से पायलटों और अन्य क्रू मेंबर्स के काम से जुड़े सुरक्षा नियमों में बदलाव किए हैं। इसका सबसे ज्यादा असर इंडिगों एयरलाइन पर पड़ा है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

बीजापुर–दंतेवाड़ा की सीमा पर बड़ी मुठभेड़, 5 माओवादी ढेर, 1 जवान शहीद

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर–दंतेवाड़ा की सीमा पर सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एसपी जितेंद्र यादव के अनुसार, मुठभेड़ पिछले करीब दो घंटे से चल रही है। अब तक 5 माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि एक जवान के शहीद होने और एक अन्य जवान के घायल होने की सूचना है।
गंगालूर इलाके में जारी है मुठभेड़
यह मुठभेड़ गंगालूर इलाके में हो रही है, जो माओवादी कमांडर पापा राव का इलाका है। सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में माओवादियों को घेराबंदी में ले रखा है। अधिकारियों के अनुसार, ढेर हुए माओवादियों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि क्षेत्र में अब भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। अधिकारी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में जल्द ही सड़क चौड़ीकरण का काम होगा, 190 सड़कों का सर्वे शुरू

ग्वालियर. ग्वालियर में ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स नीति के तहत नगर निगम मास्टर प्लान में शामिल 190 सड़कों का सर्वे शुरु कर दिया है। इसको लेकर सरकार ने स्पष्ट किया है कि यदि इन सड़कों के चौड़ीकरण या अन्य विकास कार्य के लिए जमीन की आवश्यकता होगी, तो वह जमीन अधिग्रहित करेगी। जमीन अधिग्रहण होने पर संपत्ति मालिक को पैसा नहीं मिलेगा। बल्कि उसे टीडीआर पॉलिसी के तहत प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा। शहर की 190 सड़कों का सर्वे एक हफ्ते के अंदर किया जाएगा। इस दौरान अधिकारी देखेंगे कि कहां पर ज्यादा चौड़ाई या अतिक्रमण किए गए हैं।
18 मीटर चौड़ी होंगी सड़कें
महाराज बाड़ा से जनकगंज, मोर बाजार मार्ग, फालका बाजार मार्ग, लोहिया बाजार मार्ग, ​डीडवाना ओली मार्ग, माधवगंज-तारागंज-स्काउट चौराहा-खासगी बाजार, हुजरात मार्ग, कंपू बाड़ा मार्ग, दौलतगंज मार्ग, भारत टॉकीज से नौगजा रोड, किला गेट से घासमंडी कोटेश्वर रोड, लक्कड़खाना मार्ग, बंसत विहार मार्ग, चेतकपुरी-विजयानग-बसंत विहार, रामदास घाटी-घोसीपुरा-एबी रोड, गोला का मंदिर से सूर्य मंदिर रोड, महलगांव करोली रोड, एसपी आफिस से विवि मार्ग, शिंदे की छावनी-लक्ष्मण तलैया-शब्दप्रताप आश्रम, पाताली हनुमान मंदिर-कांचमिल बिरला नगर, छत्री बाजार, आर्दश मिल रोड, सैनिक पेट्रोल पंप तानसेन लिंक रोड, हजीरा चौराहा से किलागेट, वीसी हायर सेकेंड्री स्कूल, ओहदपुर मार्ग , एबी रोड से लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम मार्ग, सनातन धर्म से हॉस्पीटल मार्ग, रामदास घाटी से रॉयल टॉकीज तक 18 मीटर के करीब सड़कों को चौड़ा किया जाएगा।
यहां पर 12 मीटर चौड़ी होंगी सड़कें
दौलतगंज से खुर्जे वाला मोहल्ला-मैथलीशरण चौक, निंबालकर की गोठ, टापू मोहल्ला मार्ग, लक्ष्मीगंज -ढोलीबुआ का पुल-खासगी बाजार, जयेंद्रगंज-जिंसी नाला लिंक रोड, माधवगंज-रॉक्सी टाकीज मार्ग, पारख जी का बाड़ा रोड, मोची ओली रोड, हुजरात मंडी से शासकीय मुद्रणालय रोड, मैथली शरण चौराहा से लोहिया बाजार, चावड़ी बाजार रोड, राममंदिर-कैलाश टॉकीज- नई सड़क, तारागंज मार्ग, मामा का बाजार रोड, जयेंद्रगंज से जिंसीनाला रोड,लोहामंडी से खेड़ापति मार्ग, लोहामंडी से तानसेन तक 12 मीटर सड़क चौड़ी होंगी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

3 हजार करोड़ का कर्ज लेने जा रही मोहन सरकार

भोपाल. मोहन सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान दूसरा अनुपूरक बजट पेश करने की तैयारी में है। इसके लिए सरकार एक बार फिर 3,000 करोड़ का कर्ज नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से लेने जा रही है, जिसका भुगतान बुधवार को किया जाएगा। ये सभी कर्ज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के जरिए लिए जा रहे हैं, और इनका ब्याज हर छह महीने में 3 जून और 3 दिसंबर को चुकाया जाएगा। इस नए कर्ज के साथ चालू वित्तीय वर्ष में राज्य का कुल कर्ज बढ़कर 49,600 करोड़ पहुंच जाएगा।
पहला कर्ज 1 हजार करोड़ रुपए का होगा
वित्त विभाग के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया। जिसके अनुसार, पहला कर्ज एक हजार करोड़ रुपए का होगा। जिसका भुगतान सरकार के द्वारा आठ साल में किया जाएगा। इसके बाद एक हजार करोड़ का दूसरा कर्ज भी लिया जाएगा। जिसको सरकार 13 साल में चुकाएगी। तीसरे कर्ज की राशि भी 1 हजार करोड़ रुपए होगी। जिसका भुगतान ब्याज के साथ 23 साल में किया जाएगा। इन कर्जों का ब्याज जून और दिसंबर महीने में अदा किया जाएगा।
नवंबर में सरकार ने लिया था कर्ज
इससे पहले सरकार ने 11 नवंबर को ऑक्शन के बाद सरकार ने 12 नवंबर को 1500-1500 सौ करोड़ के दो कर्ज और 1 हजार करोड़ का दूसरा कर्ज लिया था। जो कि 16 साल, 22 साल और 19 साल के लिए हैं। इनके ब्याज का भुगतान सरकार को 6-6 महीने की अवधि में करना होगा। ऐसे ही 28 अक्टूबर को 5200 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। उसमें पहली राशि 2700 करोड़ की थी, जो कि 21 साल के लिए ली गई थी। वहीं, दूसरी राशि 2500 करोड़ की, जो 22 साल के लिए ली गई थी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

कृषि मंत्री को सदन में आया चक्कर, हुए बेहोश

भोपाल. कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना मंगलवार को सदन में बेसुध हो गए। उन्हें चक्कर आया और वे अपने स्थान पर एक तरफ झुक गए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें देखा और वे वहां पहुंचे। इससे सदन में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, जिसे देख अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी। इस बीच मंत्री विश्वास सारंग सहित अन्य मंत्री पहुंचे और फिर अस्पताल ले जाया गया। जहां आराम करने की सलाह दी गई।

MP Vidhan Sabha Winter Session 2025 LIVE Updates; Mohan Yadav BJP Congress MLA | Farmers | सीहोर के VIT यूनिवर्सिटी में हिंसा पर कांग्रेस का हंगामा: नगरपालिका-परिषद अध्यक्षों के ...

कृषि मंत्री सदन में हुए बेहोश
प्रश्नकाल के दौरान सवा 11 बजे के करीब कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना अपने स्थान पर बैठे थे। उन्हें खांसी आई और चक्कर आने लगा। बेसुध होते हुए वे एक तरफ झुकने लगे। सदन से निकल रहे म़ुख्यमंत्री ने उन्हें देखा और आसन के पास पहुंचे। इतने में पास बैठे विश्वास सारंग तेजी से आगे बढ़े। अन्य सदस्य भी वहां पक्ष-प्रतिपक्ष के अन्य सदस्य भी वहां पहुंचे। स्थिति को देखते हुए अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित करने की घोषणा की और अपने स्थान से नीचे पहुंचे।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता शुरू, देशभर की 18 टीमें लेंगी हिस्सा

ग्वालियर. शहर में 84वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का उद्घाटन रेलवे हॉकी स्टेडियम में नगर निगम ने रंगीन गुब्बारे छोड़कर किया। इस प्रतियोगिता में देशभर की कुल 18 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं। टीम को चार पूलों में बांटा गया है। पूल ए में सीटीसी मुंबई, आर्मी 11 नई दिल्ली, एक्सीलेंस स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ और डीएचए ग्वालियर शामिल हैं। पूल बी में नवल टाटा जमशेदपुर, महाराष्ट्र 11, झारखंड 11 रांची, सेंट्रल रेलवे मुंबई और नॉर्थ सेंट्रल रेलवे हैं।


5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा
पूल सी में साउथ सेंट्रल रेलवे, नेवी मुंबई, विजय ग्रुप एसीडी, साइ राउरकेला उड़ीसा और एएससीबी जालंधर को रखा गया है। जबकि पूल डी में उत्तर प्रदेश 11 लखनऊ, साईं मणिपुर, आरसीएफ और पेट्रोलियम की टीमें शामिल हैं।
इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 3 लाख रुपये का नकद इनाम मिलेगा। इसके अतिरिक्त, दोनों टीमों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से भी सम्मानित किया जाएगा।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में 16 अफसरों को मिलेगा प्रमोशन, केंद्र सरकार ने बढ़ाए 5 पद

ग्वालियर. मध्यप्रदेश में पदोन्नति प्रक्रिया को लेकर मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। केंद्र सरकार ने डीआईजी स्तर के पांच नए पदों को मंजूरी दे दी है। पहले जहां 11 एसपी अधिकारियों को प्रमोशन मिलना था, वहीं नए पद जुड़ने के बाद अब कुल 16 अफसर डीआईजी बनाए जाएंगे। इसी के साथ लंबे समय से अटकी पदोन्नति प्रक्रिया आखिरकार आगे बढ़ी है। मुख्य सचिव की मंजूरी के बाद अब अधिकारियों के प्रमोशन के लिए डीपीसी की तारीख तय की जाएगी।
केंद्र सरकार ने आगामी वर्ष 2026 के लिए डीजी रैंक के तीन पद, साथ ही एडीजी और आईजी स्तर के दो-दो पद भी बढ़ाए हैं। पदोन्नति से संबंधित फाइल मुख्य सचिव अनुराग जैन को भेज दी गई है। माना जा रहा है कि डीपीसी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होगी और सभी अधिकारियों को 1 जनवरी 2026 से पदोन्नत माना जाएगा।
2010, 2011 और 2012-के अफसरों को एक साथ डीआईजी रैंक में प्रमोशन
सबसे खास बात यह है कि इस बार तीन बैचों-2010, 2011 और 2012-के अफसरों को एक साथ डीआईजी रैंक में प्रमोशन दिया जाएगा। 2010 बैच से राकेश कुमार सगर, आरएस बेलवंशी, किरणलता केरकेट्टा और मनोज राय शामिल हैं। वहीं 2011 बैच से रियाज इकबाल, राहुल कुमार लोढ़ा, सिमाला प्रसाद और असित यादव के नाम प्रमुख हैं। 2012 बैच से मयंक अवस्थी, विवेक सिंह, कुमार प्रतीक, शिव दयाल, शैलेंद्र सिंह चौहान, आलोक सिंह, रघुवंश सिंह और विकास पाठक के नाम शामिल हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

भारतीय सेना ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का किया सफल कॉम्बैट लॉन्च, चीन-पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन

नई दिल्ली. भारतीय सेना को सोमवार को एक बड़ी कामयाबी मिली। भारतीय सेना की साउथर्न कमांड ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का सफल कॉम्बैट लॉन्च किया। इस कॉम्बैट लॉन्च में मिसाइल ने अपने लक्ष्य को सटीकता से भेदा। इस सफल लॉन्च से भारतीय सेना को मज़बूती मिलेगी। लंबी दूरी के लिए यह मिसाइल एक बेहतरीन हथियार है और इससे डिफेंस सेक्टर में भारत की आत्मनिर्भरता बढ़ने के साथ ही सेना की ताकत भी बढ़ेगी।
एडवांस टेक्नोलॉजी वाली मिसाइल
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल को ज़मीन, समुद्र, हवा और पनडुब्बी से लॉन्च किया जा सकता है। यह मिसाइल एडवांस स्टील्थ टेक्नोलॉजी से लैस है और ग्रुप ऑफ टारगेट्स में से किसी एक खास लक्ष्य को चुनने की उन्नत क्षमता रखती है।
कई देश खरीदना चाहते हैं भारत की यह मिसाइल
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना में तैनात है। हाल ही में दुबई एयर शो में इसका प्रदर्शन किया गया था, जहाँ कई देशों ने इसे खरीदने की इच्छा जताई थी। इस मिसाइल की डील से भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट बढ़ेगा जिससे अर्थव्यवस्था को भी फायदा मिलेगा।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 10.50 रुपए तक घटे

नई दिल्ली. आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 10.50 तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 10 रुपए घटकर 1580.50 हो गई है। पहले ये ₹1590.50 में मिल रहा था। वहीं मुंबई में यह अब 10.50 रुपए सस्ता होकर 1531.50 रुपए में मिलेगा।
लोन सस्ते हो सकते है
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग 3 से 5 दिसंबर तक चलेगी। उम्मीद की जा रही है कि इस मीटिंग में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 5.25 प्रतिशत कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो लोन सस्ते होंगे और आपकी ईएमआई भी घट सकती है।
इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी पिछली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी मीटिंग (29 सितंबर से 1 अक्टूबर) में लगातार दूसरी बार रेपो रेट में बदलाव नहीं किया था और इसे 5.5 प्रतिशत पर जस का तस रखा था। वहीं अगस्त में हुई मीटिंग में भी इसमें बदलाव नहीं हुआ था।