LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में 16 अफसरों को मिलेगा प्रमोशन, केंद्र सरकार ने बढ़ाए 5 पद

ग्वालियर. मध्यप्रदेश में पदोन्नति प्रक्रिया को लेकर मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। केंद्र सरकार ने डीआईजी स्तर के पांच नए पदों को मंजूरी दे दी है। पहले जहां 11 एसपी अधिकारियों को प्रमोशन मिलना था, वहीं नए पद जुड़ने के बाद अब कुल 16 अफसर डीआईजी बनाए जाएंगे। इसी के साथ लंबे समय से अटकी पदोन्नति प्रक्रिया आखिरकार आगे बढ़ी है। मुख्य सचिव की मंजूरी के बाद अब अधिकारियों के प्रमोशन के लिए डीपीसी की तारीख तय की जाएगी।
केंद्र सरकार ने आगामी वर्ष 2026 के लिए डीजी रैंक के तीन पद, साथ ही एडीजी और आईजी स्तर के दो-दो पद भी बढ़ाए हैं। पदोन्नति से संबंधित फाइल मुख्य सचिव अनुराग जैन को भेज दी गई है। माना जा रहा है कि डीपीसी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होगी और सभी अधिकारियों को 1 जनवरी 2026 से पदोन्नत माना जाएगा।
2010, 2011 और 2012-के अफसरों को एक साथ डीआईजी रैंक में प्रमोशन
सबसे खास बात यह है कि इस बार तीन बैचों-2010, 2011 और 2012-के अफसरों को एक साथ डीआईजी रैंक में प्रमोशन दिया जाएगा। 2010 बैच से राकेश कुमार सगर, आरएस बेलवंशी, किरणलता केरकेट्टा और मनोज राय शामिल हैं। वहीं 2011 बैच से रियाज इकबाल, राहुल कुमार लोढ़ा, सिमाला प्रसाद और असित यादव के नाम प्रमुख हैं। 2012 बैच से मयंक अवस्थी, विवेक सिंह, कुमार प्रतीक, शिव दयाल, शैलेंद्र सिंह चौहान, आलोक सिंह, रघुवंश सिंह और विकास पाठक के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *