Newsमप्र छत्तीसगढ़

पुल पर ट्रक निकलते ही ढह गया, बाइक और स्कूटी सवार नीचे गिरी, जीजा-साले एम्स में, महेश की सुबह होगी सर्जरी

रायसेन. नयागांव पुल सोमवार को अचानक ढहना सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि 3 परिवारों की जिन्दगी को हिला देने वाला दर्द बन गया। घटना अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। ट्रक के गुजरते ही पुल का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। उसके पीछे चल रही मोटर साईकिल और स्कूटी सीधे नीचे जा गिरी। नीचे गिरते ही चीख-पुकार मच गयी। लोग भागते हुए घटनस्थल पर पहुंचे। इन्हीं में से बाइक पर सवार थे जगदीश केवट और महेश । वहीं, स्कूटी पर देवेन्द्र धाकड़ पुल पार कर रहे थे। कुल 4 घायलों को गंभीर चोटों के साथ एम्स भोपाल के लिये रेफर किया गया। जिसमें से देवेन्द्र धाक को मृतावस्था में लाया गया। 28 वर्षीय देवेन्द्र लोधी को हल्की चोटें थी। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से जाने दिया गया। डॉक्टरों ने उन्हें ऑब्जर्वेशन में रहने की सलाह दी थी।
सिर से लेकर रीढ़ तक कई जगह फ्रैक्चर
एम्स में डॉक्टरों की टीम लगातार जगदीश केवट और महेश केवट की जान बचाने की कोशिश कर रही है। सिर से लेकर रीढ़ तक कई जगह फ्रैक्चर, गहरे घाव और भारी रक्तस्राव ने उनकी हालत बेहद नाजुक बना दी है। परिवार के लोग रोते हुए दरवाजे के बाहर खड़े हैं और डॉक्टर हर मिनट उनकी स्थिति मॉनिटर कर रहे हैं। यह हादसा सिर्फ पुल के गिरने का नहीं, बल्कि सिस्टम की लापरवाही का भी मुकम्मल सबूत है।
जगदीश केवट के बेटे कार्तिक ने बताया कि हादसे के समय बाइक चला रहे जगदीश (पिता) और उनके फूफा महेश केवट एक रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। कार्तिक के मुताबिक जैसे ही वे पुल पर पहुंचे, उनके आगे चल रहा ट्रक पुल पार करता ही पुल अचानक भरभराकर गिर गया। ट्रक बच गया, लेकिन पीछे से आ रही बाइक और स्कूटी नीचे जा गिरीं। नीचे पत्थरों और मलबे पर गिरते ही दोनों को गंभीर चोटें आईं। उनके सिर, रीढ़, गर्दन और पैरों में कई जगह गहरी चोटें दर्ज की गईं। कार्तिक ने बताया कि हादसे में नीचे गिरी स्कूटी पर सवार लोग भी घायल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *