सम्पत्तिकर वसूलने निगम ने की तालाबंदी तो बकायादारों ने जमा कराये 3 लाख रूपए
सम्पत्तिकर बकायादारों पर निगम की सख्ती, बडे बकायादारों को जारी किये नोटिस
ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा सम्पत्तिकर वसूली के लिये निरंतर अभियान चलाया जाया कर बडे बकायादारांे की सम्पत्ति पर ताला बंदी की कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत आज बुधवार को वार्ड 50 एवं 53 में बडी कार्यवाही कर 3 लाख रूपए सम्पत्तिकर मौके पर वसूल किया गया।
नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार अपर आयुक्त के निर्देशन में भवन शाखा, सम्पत्तिकर विभाग एवं मदाखलत अमले द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये दक्षिण विधानसभा अंतर्गत वार्ड 50 स्थित दर्जी ओली में हेमा शर्मा के भवन पर 4 लाख रूपए से अधिक सम्पत्तिकर बकाया होने पर तालाबंदी की कार्यवाही हेतु निगमअमला मौके पर पहुंचा तो उन्होने ढाई लाख रूपए का चैक प्रदान किया तथा शेष राशि शीघ्र जमा करने का आश्वासन दिया।
इसके पश्चात निगम की टीम द्वारा वार्ड 53 स्थित नारायणी वाटिका पर 1.50 लाख रूपए से अधिक सम्पत्तिकर बकाया होने पर वसूली की कार्यवाही की गई जिसको लेकर गार्डन संचालक द्वारा मौके पर ही 50 हजार रूपए जमा कराये गये तथा शेष राशि शीर्घ जमा करने का आश्वासन दिया।

