Newsमप्र छत्तीसगढ़

DIG ने SSP कार्यालय का किया निरीक्षण, कार्यशैली में तकनीक के उपयोग करने पर दिया जोर तो पारदर्शिता आयेगी

ग्वालियर. डीआईजी अमित सांघी ने एसएसपी कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और इस बीच उन्होंने पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली, रिकॉर्ड व्यवस्था, साफ-सफाई और अनुशासन की समीक्षा की। निरीक्षण की वजह से मुख्यालय परिसर में विशेष साफ-सफाई और पुलिस कर्मियों की वर्दी में उपस्थिति का सख्ती से पालन देखा गया।
डीआईजी ने एसएसपी कार्यालय भी पहुंचे। जहां उन्होंनें मुख्यालय की अलग-अलग शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालयों में तैनात पुलिस कर्मचारियों से चर्चा की। उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी भी ली। निरीक्षण के बीच कई सीनियर अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहें।
विवेचना में तकनीक पर दिया जोर
निरीक्षण के बीच डीआईजी ने कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिये नयी तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा है कि डीएसपी हेडक्वार्टर को सुझाव दे दिये गये है। खासतौर पर मेडीकल बिल प्रक्रिया और उससे जुड़े अन्य मामलों में सुधार के निर्देश दिये गये है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन बिन्दुओं पर जल्द ही अनुपालन देखने को मिलेगा। जिससे पुलिस प्रशासन की दक्षता और पारदर्शिता में वृद्धि हो सकेगी।
डीआईजी अमित सांघी ने बताया कि यह दौरा वार्षिक निरीक्षण का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि मुख्यालय का समग्र कामकाज संतोषजनक है, हालांकि कुछ क्षेत्रों में सुधार की गुंजाइश है, जिन पर जल्द ही काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *