84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्णकप हॉकी टूर्नामेंट में सांई मणिपुर एवं एएससीबी जालंधर अगले दौर में
ग्वालियर – 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहले मैच में सांई मणिपुर एवं दूसरे मैच में एएससीबी जालंधर ने अपने-अपने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया और सांई राउरकेला उडीसा एवं हाॅस्टल पंपोश को बाहर का रास्ता दिखाया।
उपायुक्त सह खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चैहान ने जानकारी देते हुये बताया कि रेलवे हॉकी स्टेडियम लोको हजीरा के हरे-भरे मैदान पर आयोजित की जा रही 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्णकप हाॅकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच सांई मणिपुर एवं स्पोर्टस हॉस्टल पंपोश के बीच खेला गया मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा दोनो टीमो के खिलाडी गोल के लिये तरसते रहे तथा सांई मणिपुर की टीम ने दो गोल किये एवं स्पोर्टस हॉस्टल पंपोश की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। मुकाबला 2-0 से सांई मणिपुर के नाम रहा। मणिपुर की टीम से सागर और सचिन ने एक-एक गोल किया।
दूसरा मैच सांई राउरकेला उडीसा एवं एएससीबी जालंधर के बीच खेला गया जिसमें जालंधर की टीम ने एक के बाद एक 4 गोल मार दिये तथा राउरकेला की टीम दो गोल ही कर पाई और मुकाबला 4-2 से जालंधर के पक्ष मंे रहा। जालंधर की टीम की ओर से सिरिल ने दो, तुसार और हासप्रीत ने एक-एक गोल किये वहीं राउरकेला की टीम से बीजू और आकाश ने एक- एक गोल किया।
आज के मैच
सहायक खेल अधिकारी ने बताया कि अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता के तृतीय दिवस 4 दिसंबर को पहला मैच 12 बजे झारखण्ड एवं महाराष्ट्र इलेवन एवं दूसरा मैच दोपहर 2 बजे से एएससीबी जालंधर एवं विजय ग्रुप एसीडी के बीच खेला जायेगा।

