ग्वालियर में सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता शुरू, देशभर की 18 टीमें लेंगी हिस्सा
ग्वालियर. शहर में 84वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का उद्घाटन रेलवे हॉकी स्टेडियम में नगर निगम ने रंगीन गुब्बारे छोड़कर किया। इस प्रतियोगिता में देशभर की कुल 18 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं। टीम को चार पूलों में बांटा गया है। पूल ए में सीटीसी मुंबई, आर्मी 11 नई दिल्ली, एक्सीलेंस स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ और डीएचए ग्वालियर शामिल हैं। पूल बी में नवल टाटा जमशेदपुर, महाराष्ट्र 11, झारखंड 11 रांची, सेंट्रल रेलवे मुंबई और नॉर्थ सेंट्रल रेलवे हैं।

5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा
पूल सी में साउथ सेंट्रल रेलवे, नेवी मुंबई, विजय ग्रुप एसीडी, साइ राउरकेला उड़ीसा और एएससीबी जालंधर को रखा गया है। जबकि पूल डी में उत्तर प्रदेश 11 लखनऊ, साईं मणिपुर, आरसीएफ और पेट्रोलियम की टीमें शामिल हैं।
इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 3 लाख रुपये का नकद इनाम मिलेगा। इसके अतिरिक्त, दोनों टीमों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से भी सम्मानित किया जाएगा।

