राज्य

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

पीतांबरा मंदिर के मुख्य द्वार के 8 पिलर बुधवार रात अचानक ढह गए, मौजूद दर्शनार्थी भी दहल गए

मुख्य गेट का निर्माण 10 करोड़ रुपए में किया जा रहा है। 12 पिलर रखे हुए थे। 12 में 8 पिलर गिरे। - Dainik Bhaskarदतिया. पीतांबरा मंदिर के निर्माणाधीन मुख्य द्वार के आठ पिलर बुधवार रात अचानक ढह गए। गनीमत यह रही कि उस दौरान निर्माण कार्य बंद हो चुका था, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। निर्माणाधीन मुख्य द्वार का एक हिस्सा अचानक तेज धमाके जैसी आवाज के साथ भरभराकर ढहा तो मंदिर में मौजूद दर्शनार्थी भी दहल गए। सभी जब निर्माण स्थल की ओर पहुंचे तो वहां गेट के लिए तैयार किए जा रहे 12 पिलरों में से आठ पिलर पूरी तरह ढहकर जमींदोज नजर आए। पीतांबरा पीठ पर यह निर्माण कार्य लगभग एक वर्ष से चल रहा है। मुख्य द्वार के लिए इन पिलरों को तैयार किया जा रहा था।
हादसे के बाद निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हुए
गनीमत रही कि हादसे के समय आसपास कोई मजदूर मौजूद नहीं था, वरना बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था। घटना के बाद पूरा क्षेत्र धूल से भर गया। हादसे के बाद निर्माण कार्य की गुणवत्ता और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पिलरों के इस तरह गिर जाने से तकनीकी खामियों, डिजाइन त्रुटियों और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल किए जाने लगे हैं। फिलहाल निर्माण से जुड़े अधिकारी और ठेकेदार स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने स्थिति का निरीक्षण किया।
कार्य लगभग एक वर्ष से चल रहा
बता दें कि मंदिर के सुंदरीकरण कार्य के तहत दाे मुख्य द्वार आने और जाने के लिए बनाकर तैयार किए जाने का कार्य लगभग एक वर्ष से चल रहा है। इस कार्य को देखते हुए मंदिर के प्रमुख सिंहद्वार को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। निर्माण स्थल भी सुरक्षा की दृष्टि से चारों तरफ से पीठ प्रबंधन ने कवर करा रखा था, ताकि श्रद्धालुओं का आवागमन उस ओर न हो सके। वहीं जब हादसा हुआ तब रोजमर्रा का काम कर मजदूर भी जा चुके थे। पीतांबरा पीठ पर मुख्य द्वार निर्माण कार्य के दौरान बनाए गए आठ पिलर तकनीकी खामी के कारण गिरे हैं। संभवत उन पर अधिक भार आने के कारण यह हुआ है। इसे लेकर जांच कराई जाएगी, ताकि आगे निर्माण कार्य में कोई खामी न रह सके। यह कार्य उदयपुर की रुपम कंस्ट्रेक्शन कंपनी कर रही है।
महेश दुबे, व्यवस्थापक पीतांबरा पीठ दतिया

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली ब्लास्ट में शामिल MP में आतंकी के परिजन के मकान पर नोटिस

महू. महू में दिल्ली ब्लास्ट में शामिल आतंकियों के पनाहगार अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन मोहम्मद जवाद अहमद सिद्दीकी के पुश्तैनी मकान का निर्माण अवैध पाया गया है। छावनी परिषद ने इस मकान पर अनाधिकृत निर्माण हटाने का नोटिस चस्पा किया है। यदि तीन दिन में निर्माण नहीं हटाया गया, तो छावनी परिषद इसे तोड़ने की कार्रवाई करेगी। यह मकान महू के मुकेरी मोहल्ला स्थित मकान नंबर 1371 है। यह जवाद के पिता हम्माद सिद्दीकी के नाम पर बताया जा रहा है। छावनी परिषद में भी यह मकान हम्माद सिद्दीकी के नाम पर ही दर्ज है।


अधिकारी बोले अवैध निर्माण हटाने पहले भी 3 नोटिस दिए
छावनी परिषद महू के सीईओ विकास कुमार ने बताया कि बिना अनुमति किए गए निर्माण को हटाने के लिए पहले भी तीन नोटिस जारी किए जा चुके हैं। पहला नोटिस 23 दिसंबर 1996 को, यानी 29 साल पहले दिया गया था। इसके बाद 2 नवंबर 1996 को छावनी अधिनियम 1924 की धारा 185 और 27 मार्च 1997 को इसी अधिनियम की धारा 256 के तहत नोटिस जारी किए गए थे। इन नोटिसों के बावजूद जवाद के परिजनों ने अनाधिकृत निर्माण नहीं हटाया।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी पर लात–घूंसों और बंदूक के बट से हमला

ग्वालियर. देर रात घर के बाहर कांग्रेस नेता सत्येंद्र सिंह कुशवाह पर करीब 5 बदमाशों ने हमला कर दिया। उस वक्त वे एक शादी समारोह से लौटे थे और घर के बाहर कार पार्क कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने कार का गेट खोला, बदमाशों ने उन्हें सड़क पर पटक दिया। वे ताबड़तोड़ लात-घूंसों और बंदूक के बट से पीटने लगे।

हमलावर कांग्रेस नेता सत्येंद्र सिंह को घर के सामने पीटते रहे। - Dainik Bhaskar
अस्पताल पहुंचाकर पुलिस काे सूचना दी
सत्येंद्र सिंह कुशवाह बचने के लिए जद्दोजहद करते रहे, लेकिन रात का समय होने के कारण कोई उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया। हमलावरों ने कांग्रेस नेता को तब तक पीटा, जब तक कि वह अधमरे नहीं हो गए। शोर सुनकर परिजन घर के बाहर निकले। इसके बाद हमलावर भाग निकले। परिजनों ने घायल कांग्रेस नेता को अस्पताल पहुंचाकर पुलिस काे सूचना दी है।
दिन में हमलावरों से कहासुनी हुई थी
घटना मेला ग्राउंड के पास न्यू विवेक विहार में रात 2 बजे की है। परिजनों ने गंभीर हालत में नेता को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। पूरी वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। दो हमलावरों के चेहरे खुले थे, जबकि तीन नकाबपोश थे। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर कांग्रेस नेता की मंगलवार को दिन में हमलावरों से कहासुनी हुई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
सत्येंद्र सिंह का विवाद शैलू राजावत और रामेंद्र सिंह राजावत से चल रहा है
थाटीपुर स्थित न्यू विवेक विहार निवासी सत्येंद्र सिंह कुशवाह मूल रूप से मछंड लहार भिंड के रहने वाले हैं। वह प्रॉपर्टी कारोबारी होने के साथ-साथ सेवढ़ा विधानसभा में कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी हैं। गांव की एक जमीन को लेकर सत्येंद्र सिंह का विवाद शैलू राजावत और रामेंद्र सिंह राजावत से चल रहा है। उसी जमीन को लेकर मंगलवार दोपहर में गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की रणधीर कॉलोनी में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे और जमकर कहासुनी हुई थी। उस समय वहां मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया। सत्येंद्र का कहना है कि दूसरा पक्ष उस समय तो वहां से चला गया था, लेकिन रात में घर पहुंचते ही हमला कर दिया।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP के IAS अधिकारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, केंद्रीय कृषि मंत्रालय में बने डायरेक्टर

भोपाल. मध्य प्रदश के आईएएस अफसर को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। एमपी कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश लवानिया को प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली बुला लिया गया है। केंद्र सरकार ने अविनाश लवानिया को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया है।
दिल्ली में जल्द पदभार करेंगे ग्रहण
जानकारी के मुताबिक, यह नियुक्ति सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के अंतर्गत 5 साल के लिए की गई है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से राज्य की मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र में आईएएस लवानिया को तुरंत राज्य सरकार की ड्यूटी से मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। नए आदेश के बाद वे जल्द ही दिल्ली में पदभार ग्रहण करेंगे।
वर्तमान में अविनाश लवानिया जबलपुर में पदस्थ
बता दें कि, आईएएस अधिकारी अविनास लवानिया वर्तमान में मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, जबलपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के आदेश के बाद अब वे जल्द ही दिल्ली में पदभार ग्रहण करेंगे। जानकारी के मुताबिक, अविनाश लवानिया इससे पहले मध्य प्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं और ऊर्जा क्षेत्र में उनके कार्यों की सराहना होती रही है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में फॉर्च्यूनर व ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में ट्रैक्टरचालक गिरफ्तार, दतिया में जीजा की बुआ के घर छुपा था

ग्वालियर. झांसी हाइवें पर मालवा कॉलेज के सामने सिकरौदा तिराहा पर एक फॉर्च्यूनर अचानक चल रही रेत से भरी ट्रैक्टर -ट्रॉली में जा घुसी। जिसमें 5 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत गयी। मंगलवार की शाम को रेत से भरी ट्रैक्टर -ट्रॉली का चालक पुलिस के हाथ आ गया है। पुलिस ने दतिया से आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़ा है। पकड़े जाने के बाद उसने पूछताछ में बताया है कि मैं रॉयल्टी कटाकर हाइवे पर अपनी साइड पर सीधे चला आ रहा था। तेज धमाके के साथक एक कार ट्रैक्टर -ट्रॉली में आकर घुस गयी। टक्कर का धक्का इतना तेज था कि मैं सीट से गिर गया थाा। जब मैंने पीछे जाकर देखा तो उसमें कोई जिन्दा नहीं था। इतनी लाशें देखकर मैं घबरा गया और मैं वहां से भाग गया। पुलिस के पकड़े जाने के बाद आरोपी से पूछताछ कर उसकी सुनाई कहानी को क्रॉस चेक कर रही है।

मृतक कौशल, अभिमन्यु व शिवम राज पुरोहित
क्या था घटनाक्रम
रविवार की सुबह 6.02 बजे ग्वालियर झांसी हाइवे पर हुए सड़क हादसे में 5 युवाओं की मौत के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी ट्रैक्टर -ट्रॉली चालक को दतिया में उसके बहनोई की बुआ के घर से गिरफ्तार कर लिया। हादसे के लिए जिम्मेदार रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॅली को पिछोर के शंकरपुर निवासी 20 वर्षीय लोकेन्द्र पुत्र रामनाथ बघेल चला रहा था। यह घटना के बाद से ही फरार था। सोमवार को पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॅली मालिक भोला गुर्जर को पकडा थ। उससे पूछताछ के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक की लोकेशन मिली थी। पुलिस को पता लगा था कि आरोपी अपने छोटे बहनोई की बुआ कस्तूरी देवी निवासी बिलासपुर लांच दतिया में छुपा हुआ है। जिसके बाद मंगलवार को सिरोल थाना प्रभारी गोविंद बागौली के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने दबिश दी और आरोपी लोकेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है।
पकडे गए चालक ने भी ठीक वहीं कहानी सुनाइ
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद फॉर्च्यूनर कार सवारों के सामने अचानक रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॅली आ जाने के कारण यह हादसा हुआ। पकडे गए चालक ने भी ठीक वहीं कहानी सुनाई। उसका कहना है कि वह रेत भरेन के बाद रॉयल्टी कराकर जैसे ही हाईवे पर अपनी साइड पर आया तभी पीछे से तेज धमाके के साथ फॉर्च्यूनर कार मेरी गाडी में टकरा गई। यही कहानी अभी तक चश्मदीद व गांव के लोगों ने पुलिस कसे सुनाई थी। कार में सवार पांचों युवकों की मौत हो जाने से अभी तक हादसा कैसे हुआ यह बात अटकी हुई थी।
यह वीडियो हादसे से चंद मिनट पहले का
घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया। जिसमें सभी पांच मृतक दोस्त फॉर्च्यूनर कार में बैठ बैठे गाने गोते हुए मस्ती में चले जा रहे थे ।कार के अंदर से ही वीडियो बनाने वाले ने कार के मीटर पर भी फोकस किया है, मतलब वह दिखाना चाह रहे थे कि उनकी फॉर्च्यूनर कार की स्पी डहवा से बातें कर रही थी। इसी मस्ती और गाने के बीच अचानक सामने रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॅली आ गई और यह हादसा हो गया। वीडियो में सभी दोस्त उसी क्रम में बैठे दिख रहे है जैसे हादसे के बाद उनके शव मिले है। इसीलिए यह वीडियो हादसे से चंद मिनट पहले का बताया जा रहा है। इससे पहले एक वीडियो में वह जौरासी मंदिर के बाहर नाश्ते की दुकान पर समोसा पार्टी करते हुए नजर आए थे।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

Bhopal Metro के पहले यात्री बन सकते हैं PM मोदी, जल्द होगा लोकार्पण

भोपाल. भोपाल शहर में मेट्रो के कमर्शियल रन के लिए सबसे अहम कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी अपनी रिपोर्ट इसी हफ्ते मेट्रो कॉरपोरेशन को दे सकते हैं। सब कुछ ’ओके’ होने के बाद प्रदेश सरकार को रिपोर्ट दी जाएगी। वहीं, नई दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद मेट्रो के कमर्शियल रन की शुरुआत हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। वे भोपाल मेट्रो के पहले यात्री भी बन सकते हैं। इंदौर में 31 मई को उन्होंने वर्चुअली तरीके से लोकार्पण किया था। सीएमआरएस 12 नवंबर को भोपाल पहुंची थी।
अब बस रिपोर्ट का इंतजार
अगले 3 दिन यानी, 13, 14 और 15 नवंबर को टीम ने डिपो से लेकर ट्रैक और ट्रेन तक निरीक्षण किया था। कमिश्नर नीलाभ्र सेनगुप्ता के साथ टीम ने मेट्रो के नट-बोल्ड तक देखे थे। इसके बाद टीम वापस लौट गई।
इसके साथ ही अब रिपोर्ट का इंतजार है। मेट्रो अफसरों का कहना है कि मेट्रो के कमर्शियल रन के लिए वे सभी काम पूरे हो चुके हैं, जो जरूरी है और सीएमआरएस के पैमाने के हैं। स्टेशनों का कुछ काम जरूर बचा है, लेकिन उससे कमर्शियल रन पर असर नहीं पड़ेगा। इसलिए उम्मीद है कि सीएमआरएस की रिपोर्ट ’ओके’ ही रहेगी।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका से भारत लाया गया, बाबा सिद्दीकी और मूसेवाला के मर्डर का आरोप

नई दिल्ली. गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका से डिपोर्ट कर बुधवार को दिल्ली लाया गया। उसे एयरपोर्ट से सीधे पटियाला कोर्ट में पेश किया जाएगा। अमेरिका से कुल 200 लोगों को डिपोर्ट किया गया है, इनमें भारत के 3 लोग हैं। अनमोल के अलावा 2 लोग पंजाब के हैं। अभी इनके बारे में जानकारी नहीं मिली है। गैंगस्टर अनमोल अप्रैल, 2024 में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में वांटेड आरोपी है। वह पिछले साल मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मुख्य आरोपी भी है। अनमोल का नाम 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल को अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने के कारण गिरफ्तार किया गया था। वह भारत में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की वांटेड लिस्ट में है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उस पर 10 लाख का इनाम भी घोषित किया था।

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी नजर आए। यहां भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
सिद्दीकी के बेटे को अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने ईमेल में जानकारी दी
बाबा सिद्दीकी के बेटे और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने मंगलवार को बताया था कि उन्हें अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग से एक ईमेल मिला है। इसमें बताया गया है कि अनमोल को अमेरिका से निकाल दिया गया है। जीशान ने कहा- अनमोल को भारत लाकर उसके अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

संविदा कर्मचारी कल थाली, चम्मच, लोटा बजाकर करेंगे प्रदर्शन

भोपाल. प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्य करने वाले संविदा कर्मचारी 20 नवंबर को 22 जुलाई 2023 को समान्य प्रशासन विभाग से जारी संविदा नीति के विरोध में सभी जिला मुख्यालयों पर घंटी, थाली, चम्मच, लोटा बजाकर सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन करेंगे। उधर, बैतूल में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा दैनिक वेतन भोगी भृत्य को सेवा से पृथक करने के आदेश के विरोध में भोपाल में सतपुड़ा भवन में प्रदर्शन किया जाएगा।
मध्यप्रदेश संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा इसमें सुधार को लेकर जो घोषणा की गई थी उसके अनुसार आदेश जारी नहीं किए गए हैं। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राठौर ने बताया कि 20 नवंबर को पूरे प्रदेश में संविदा कर्मचारियों के द्वारा घंटी बजाई जाएगी और सरकार में बैठे अधिकारियों को कुंभकरण की नींद से जगाया जाएगा और संविदा नीति में संशोधन करने की मांग की जाएगी। संविदा कर्मचारी भोपाल में दोपहर 1:30 बजे राज्य शिक्षा केंद्र के सामने घंटी बजाकर सरकार को जगाएंगे और मांग करेंगे कि संविदा नीति की विसंगतियों को दूर किया जाए।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

नीतीश कल 11.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, PM मोदी भी होंगे शामिल

नई दिल्ली. नीतीश कुमार कल यानी गुरुवार को सुबह 11.30 बजे गांधी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने यह जानकारी दी है। इधर, बुधवार को एनडीए की नई सरकार के गठन को लेकर कई फैसले लिए जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुछ देर में पटना पहुंचेंगे। जेडीयू विधायक दल की बैठक के लिए विधायक सीएम हाउस पहुंचने लगे हैं। वहीं बीजेपी भी 11 बजे से मीटिंग कर विधायक दल का नेता चुनेगी। इसके बाद 3.30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए की बैठक होगी।


बीजेपी-जेडीयू की बैठक के बाद एनडीए विधायक दल की मीटिंग होगी
सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की बैठक होगी। इसमें बीजेपी, जदयू, एलजेपी (आर), हम, आरएलएम के सभी 202 विधायक मौजूद रहेंगे। साथ ही नीतीश कुमार, चिराग पासवान, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा मौजूद रहेंगे। इसमें सभी दल अपने द्वारा चुने गए विधायक दल के नेता पर चर्चा करेंगे। एनडीए नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुनेगा। इधर, विधायक दल का नेता बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश राज्यपाल को एक ओर इस्तीफा सौंपेंगे तो दूसरी ओर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। ये पूरी प्रक्रिया शाम तक होने की संभावना है।

मंगलवार को नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर शपथ ग्रहण की तैयारियों का जायजा लिया।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में पहली व्हाइट टॉपिंग रोड का काम शुरू, न्यू कलेक्ट्रेट से सिरोल तक फोर लेन बनेगी

ग्वालियर. पहली व्हाइट टॉपिंग फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। न्यू कलेक्ट्रेट से अलापुर होते हुए सिरोल तिराहा तक बनने वाली इस सड़क का वर्क ऑर्डर लगभग 8 महीने के इंतजार और टेंडर प्रक्रिया के बाद जारी किया गया है। यह सड़क लगभग 2.70 किलोमीटर लंबी होगी। इसे मुख्यमंत्री सड़क उन्नयन योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया था। हालांकि, निर्माण के लिए उपयुक्त एजेंसी न मिलने के कारण वर्क ऑर्डर जारी होने में देरी हुई थी।


फोर लेन सड़क क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाएगी
8 करोड़ 61 लाख 56 हजार रुपए की लागत से बनने वाली यह फोर लेन सड़क क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाएगी। इससे कलेक्टर कार्यालय, शारदा बाल ग्राम रोटरी, अटल स्मारक, एमके एलेक्जर सिटी और विंडसर हिल सहित 10 से अधिक आधुनिक टाउनशिप और हाइराइज अपार्टमेंट्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इस क्षेत्र में 10 हजार से अधिक फ्लैट और आवास हैं, और कई बड़े हाइराइज व टाउनशिप निर्माणाधीन हैं।

रोड का बनाने में जुटे वर्कर।
न्यू कलेक्ट्रेट तिराहा से  सिरोल तिराहा सड़क का चयन किया गया
लोक निर्माण विभाग ने शहर में सड़क निर्माण की गुणवत्ता बढ़ाने और लंबी अवधि तक टिकाऊ सड़कें तैयार करने के उद्देश्य से व्हाइट टॉपिंग तकनीक को अपनाने का निर्णय लिया था। इस योजना के अंतर्गत न्यू कलेक्ट्रेट तिराहा से अलापुर तिराहा वाया सिरोल तिराहा सड़क का चयन किया गया था। यदि ये प्रयोग सफल रहता है तो भविष्य में शहर के अन्य प्रमुख मार्गों को भी इस आधुनिक तकनीक से अपग्रेड करने की योजना तैयार की जाएगी।
व्हाइट टॉपिंग सड़क और इसके फायदे
व्हाइट टॉपिंग एक उन्नत सड़क निर्माण तकनीक है जिसमें पुरानी डामर सड़क पर पोर्टलैंड सीमेंट कंक्रीट की मोटी परत बिछाई जाती है। यह परत मजबूत होती है और भारी यातायात का दबाव सहन कर सकती है। व्हाइट टॉपिंग सड़कों की उम्र आम तौर पर 10 से 20 साल या इससे भी अधिक होती है, जिससे बार-बार मरम्मत पर होने वाला खर्च काफी कम हो जाता है।
यह सड़क गर्मी में फैलती नहीं और न ही बारिश में जल्दी खराब होती है। रोलिंग रेसिस्टेंस कम रहने से वाहनों का माइलेज भी बेहतर होता है। शोर भी कम होता है। सड़क पर स्किडिंग की संभावना घट जाती है। तेजी से बढ़ते शहरी यातायात और भारी वाहनों के दबाव को देखते हुए यह तकनीक अत्यधिक टिकाऊ और किफायती विकल्प मानी जाती है।