LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका से भारत लाया गया, बाबा सिद्दीकी और मूसेवाला के मर्डर का आरोप

नई दिल्ली. गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका से डिपोर्ट कर बुधवार को दिल्ली लाया गया। उसे एयरपोर्ट से सीधे पटियाला कोर्ट में पेश किया जाएगा। अमेरिका से कुल 200 लोगों को डिपोर्ट किया गया है, इनमें भारत के 3 लोग हैं। अनमोल के अलावा 2 लोग पंजाब के हैं। अभी इनके बारे में जानकारी नहीं मिली है। गैंगस्टर अनमोल अप्रैल, 2024 में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में वांटेड आरोपी है। वह पिछले साल मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मुख्य आरोपी भी है। अनमोल का नाम 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल को अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने के कारण गिरफ्तार किया गया था। वह भारत में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की वांटेड लिस्ट में है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उस पर 10 लाख का इनाम भी घोषित किया था।

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी नजर आए। यहां भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
सिद्दीकी के बेटे को अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने ईमेल में जानकारी दी
बाबा सिद्दीकी के बेटे और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने मंगलवार को बताया था कि उन्हें अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग से एक ईमेल मिला है। इसमें बताया गया है कि अनमोल को अमेरिका से निकाल दिया गया है। जीशान ने कहा- अनमोल को भारत लाकर उसके अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *