अमेरिका से भारत लाया गया गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई, NIA ने लिया कस्टडी में
नई दिल्ली. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई और एनआईए की मोस्टवॉटेंड लिस्ट में शामिल अनमोल बिश्नोई आखिरकार भारत लौट आया है। अमेरिका से डिपोर्ट किये गये अनमोल को बुधवार की सुबह दिल्ली के दिल्ली इंदिरा गांधी अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया है। एयरपोर्ट पर लैंड होते ही एनआईए की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। जहां से उसे सीधे पटियाला हाउस न्यायालय ले जाया जायेगा। अनमोल पर बाबा सिद्दकी की हत्याकांड, सिद्धू मूसेवाला मर्डर और सलमान खान के घर पर फायरिंग जैसे कई हाई-प्रोफाइल केसा में आरोप है।
अनमोल अप्रैल 2022 में फर्जी पासपोर्ट की मदद से भारत से भागा था। वह नेपाल, दुबई, केन्या होते हुए अमेरिका पहुंचा गया। वहां से कनाड़ा के बीच घूमता रहा। उसे अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने मंगलवार 18 नवम्बर 2025 को अनमोल बिश्नोई को डिपोर्ट किया है। एयरपोर्ट पर एनआईए की टीम ने अनमोल को हिरासत में ले लिया। पटियाला हाउस न्यायालय में पेशी के बाद एनआईए उसकी कस्टडी लेगी। उसके खिलाफ 18 से अधिक केस दर्ज है। जिनमें हथियारों की आपूर्ति और लॉजिस्टिक सपोर्ट का आरोप है। एनआईए अधिकारी ने कहा है कि अनमोल लॉरेंस बिश्नोई का मुख्य ओवरसीज हैंडलर था। वह एक्सटॉर्शन, थ्रेट्स और असाइनमेंट्स को एन्क्रिप्टेड चैनलों से कंट्रोल करता था। अब उसकी कस्टडी में कई राज खुलेंगे।

