Newsमप्र छत्तीसगढ़

व्हाट्स एप का सबसे बड़ा डेटा हुआ लीक

नई दिल्ली. रात 11 बजे है और आपके फोन की स्क्रीन जलती है तो व्हाट्सएप पर एक अनजान नम्बर से मैसेज आता है कि आई या शायद कोई लुभावना जॉब ऑफर आये सोचते है कि इस इंसान को आपका नम्बर मिला कहां से? हम अक्सर इसे इग्नोर कर देते हैं। लेकिन नवम्बर 2025 की एक बड़ी रिसर्च ने इस छोटे से सवाल का जवाब दिया है और जवाब डराने वाला है।
सोचिये दुनिया भर में जितने व्हाट्सएप यूजर्स है। उन सब का फोन नम्बर पब्लिक हो जाये तो क्या होगा। कुछ ऐसा ही यह मामला है। व्हाट्सएप की पूरी मेम्बर डायरेक्टरी ऑनलाइन और अनप्रोटेक्टेड काफी समय तक थी और डार्क वेब पर इसे बेचा भी जा रहा था। ऑस्ट्रियन रिसर्चर्स का दावा है िकवह 3.5 बिलियन यूजर्स के फोन नम्बरों और दूसरे प्रोफाइल डेटा वह डाउनलो डकर सकते थे। अगर नम्बरर्स के हिसाब से देखा जाये तो यह दुनिया का सबसे बड़ा डेटा लीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *