Newsमप्र छत्तीसगढ़

कैफे में 20 से अधिक लोगों ने की तोड़फोड़, युवक-युवती डरकर भागे, पुलिस 2 संदेहियों से कर रही है पूछताछ

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद स्थित मैजिक स्पॉट कैफे में 20 से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। यह घटना मंगलवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने तलवार डंडों से जमकर तोड़फोड़ की। इस बीच एक युवक-युवती कैफे में बैठे थे। दोनों डर कर वहां से भाग गये। घटना सीसीटीव मेंकैदा हो गयी जोकि अब वायरल हो रही है। इस मामले में डीसीपी जोन-2 विवेक सिंह ने बताया कि कैफे में 2 मिनट से भी कम समय में बदमाश तोड़फोड़ कर मौके से भाग गये। प्राथमिक जांच में यह साफ दिखाई दे रहा है कि हमलावरों की मंशा लूटपाट की नहीं थी। वह सीधे आये तोड़फोड की और मौके से भाग निकले। इससे पुलिस को रंजिश की आशंका लग रही है। कैफे संचालक सक्षम गिरि रंजिश की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे है लेकिन उन्होंने एफआईआर में 2-3 नाम संदेहियों के तौर पर लिखाये हैं।

देखिए 3  तस्वीरें…

नकाबपोश बदमाश अचानक कैफे में घुसे। वहां बैठे लोग जान बचाकर भाग निकले।
नकाबपोश बदमाश अचानक कैफे में घुसे। वहां बैठे लोग जान बचाकर भाग निकले।
बदमाशों ने हॉकी-डंडों से कैफे में रखे कुर्सी-टेबल और अन्य सामान में तोड़फोड़ की।
बदमाशों ने हॉकी-डंडों से कैफे में रखे कुर्सी-टेबल और अन्य सामान में तोड़फोड़ की।
करीब 2 मिनट तक तोड़फोड़ करने के बाद सभी बदमाश भाग निकले।
करीब 2 मिनट तक तोड़फोड़ करने के बाद सभी बदमाश भाग निकले।

पुलिस ने 2 संदेही से कर रही है पूछताछ
डीसीपी विवेक सिंह ने बताया कि एफआईआर में जिन नामों का उल्लेख किया गया था। उनमें से 2 को राउंड अपकर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। हमने 2 संदेहियों को उठाया है। उनके बयान लिये जा रहे है। अभी कारण स्पष्ट नहीं है। रंजिश थी या कोई पुराना विवाद, इसकी पड़ताल की जा रही है।
तीन थानों की संयुक्त टीमें लगीं
हमले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने तीन थानों की संयुक्त टीमें लगाई हैं। जिसमें मिसरोद, बागसेवनिया और कटारा हिल्स शामिल हैं विवेक सिंह ने बताया, तीनों थानों की टीमें अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही हैं। फुटेज, शक के आधार, रूट मैप, और संभावित विवादों को लेकर जांच की जा रही है। हमलावरों ने अपने चेहरे बांध रखे थे, जिससे पहचान में दिक्कत हो रही है। लेकिन पुलिस को कुछ क्लू मिले हैं, जिन पर टीमें काम कर रही हैं। कैफे संचालक सक्षम गिरि ने योगी, निखिल, अभिषेक समेत पांच नामजद और अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *