LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी पर लात–घूंसों और बंदूक के बट से हमला

ग्वालियर. देर रात घर के बाहर कांग्रेस नेता सत्येंद्र सिंह कुशवाह पर करीब 5 बदमाशों ने हमला कर दिया। उस वक्त वे एक शादी समारोह से लौटे थे और घर के बाहर कार पार्क कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने कार का गेट खोला, बदमाशों ने उन्हें सड़क पर पटक दिया। वे ताबड़तोड़ लात-घूंसों और बंदूक के बट से पीटने लगे।

हमलावर कांग्रेस नेता सत्येंद्र सिंह को घर के सामने पीटते रहे। - Dainik Bhaskar
अस्पताल पहुंचाकर पुलिस काे सूचना दी
सत्येंद्र सिंह कुशवाह बचने के लिए जद्दोजहद करते रहे, लेकिन रात का समय होने के कारण कोई उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया। हमलावरों ने कांग्रेस नेता को तब तक पीटा, जब तक कि वह अधमरे नहीं हो गए। शोर सुनकर परिजन घर के बाहर निकले। इसके बाद हमलावर भाग निकले। परिजनों ने घायल कांग्रेस नेता को अस्पताल पहुंचाकर पुलिस काे सूचना दी है।
दिन में हमलावरों से कहासुनी हुई थी
घटना मेला ग्राउंड के पास न्यू विवेक विहार में रात 2 बजे की है। परिजनों ने गंभीर हालत में नेता को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। पूरी वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। दो हमलावरों के चेहरे खुले थे, जबकि तीन नकाबपोश थे। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर कांग्रेस नेता की मंगलवार को दिन में हमलावरों से कहासुनी हुई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
सत्येंद्र सिंह का विवाद शैलू राजावत और रामेंद्र सिंह राजावत से चल रहा है
थाटीपुर स्थित न्यू विवेक विहार निवासी सत्येंद्र सिंह कुशवाह मूल रूप से मछंड लहार भिंड के रहने वाले हैं। वह प्रॉपर्टी कारोबारी होने के साथ-साथ सेवढ़ा विधानसभा में कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी हैं। गांव की एक जमीन को लेकर सत्येंद्र सिंह का विवाद शैलू राजावत और रामेंद्र सिंह राजावत से चल रहा है। उसी जमीन को लेकर मंगलवार दोपहर में गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की रणधीर कॉलोनी में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे और जमकर कहासुनी हुई थी। उस समय वहां मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया। सत्येंद्र का कहना है कि दूसरा पक्ष उस समय तो वहां से चला गया था, लेकिन रात में घर पहुंचते ही हमला कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *