नीतीश कल 11.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, PM मोदी भी होंगे शामिल
नई दिल्ली. नीतीश कुमार कल यानी गुरुवार को सुबह 11.30 बजे गांधी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने यह जानकारी दी है। इधर, बुधवार को एनडीए की नई सरकार के गठन को लेकर कई फैसले लिए जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुछ देर में पटना पहुंचेंगे। जेडीयू विधायक दल की बैठक के लिए विधायक सीएम हाउस पहुंचने लगे हैं। वहीं बीजेपी भी 11 बजे से मीटिंग कर विधायक दल का नेता चुनेगी। इसके बाद 3.30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए की बैठक होगी।

बीजेपी-जेडीयू की बैठक के बाद एनडीए विधायक दल की मीटिंग होगी
सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की बैठक होगी। इसमें बीजेपी, जदयू, एलजेपी (आर), हम, आरएलएम के सभी 202 विधायक मौजूद रहेंगे। साथ ही नीतीश कुमार, चिराग पासवान, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा मौजूद रहेंगे। इसमें सभी दल अपने द्वारा चुने गए विधायक दल के नेता पर चर्चा करेंगे। एनडीए नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुनेगा। इधर, विधायक दल का नेता बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश राज्यपाल को एक ओर इस्तीफा सौंपेंगे तो दूसरी ओर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। ये पूरी प्रक्रिया शाम तक होने की संभावना है।


