LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में फॉर्च्यूनर व ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में ट्रैक्टरचालक गिरफ्तार, दतिया में जीजा की बुआ के घर छुपा था

ग्वालियर. झांसी हाइवें पर मालवा कॉलेज के सामने सिकरौदा तिराहा पर एक फॉर्च्यूनर अचानक चल रही रेत से भरी ट्रैक्टर -ट्रॉली में जा घुसी। जिसमें 5 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत गयी। मंगलवार की शाम को रेत से भरी ट्रैक्टर -ट्रॉली का चालक पुलिस के हाथ आ गया है। पुलिस ने दतिया से आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़ा है। पकड़े जाने के बाद उसने पूछताछ में बताया है कि मैं रॉयल्टी कटाकर हाइवे पर अपनी साइड पर सीधे चला आ रहा था। तेज धमाके के साथक एक कार ट्रैक्टर -ट्रॉली में आकर घुस गयी। टक्कर का धक्का इतना तेज था कि मैं सीट से गिर गया थाा। जब मैंने पीछे जाकर देखा तो उसमें कोई जिन्दा नहीं था। इतनी लाशें देखकर मैं घबरा गया और मैं वहां से भाग गया। पुलिस के पकड़े जाने के बाद आरोपी से पूछताछ कर उसकी सुनाई कहानी को क्रॉस चेक कर रही है।

मृतक कौशल, अभिमन्यु व शिवम राज पुरोहित
क्या था घटनाक्रम
रविवार की सुबह 6.02 बजे ग्वालियर झांसी हाइवे पर हुए सड़क हादसे में 5 युवाओं की मौत के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी ट्रैक्टर -ट्रॉली चालक को दतिया में उसके बहनोई की बुआ के घर से गिरफ्तार कर लिया। हादसे के लिए जिम्मेदार रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॅली को पिछोर के शंकरपुर निवासी 20 वर्षीय लोकेन्द्र पुत्र रामनाथ बघेल चला रहा था। यह घटना के बाद से ही फरार था। सोमवार को पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॅली मालिक भोला गुर्जर को पकडा थ। उससे पूछताछ के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक की लोकेशन मिली थी। पुलिस को पता लगा था कि आरोपी अपने छोटे बहनोई की बुआ कस्तूरी देवी निवासी बिलासपुर लांच दतिया में छुपा हुआ है। जिसके बाद मंगलवार को सिरोल थाना प्रभारी गोविंद बागौली के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने दबिश दी और आरोपी लोकेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है।
पकडे गए चालक ने भी ठीक वहीं कहानी सुनाइ
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद फॉर्च्यूनर कार सवारों के सामने अचानक रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॅली आ जाने के कारण यह हादसा हुआ। पकडे गए चालक ने भी ठीक वहीं कहानी सुनाई। उसका कहना है कि वह रेत भरेन के बाद रॉयल्टी कराकर जैसे ही हाईवे पर अपनी साइड पर आया तभी पीछे से तेज धमाके के साथ फॉर्च्यूनर कार मेरी गाडी में टकरा गई। यही कहानी अभी तक चश्मदीद व गांव के लोगों ने पुलिस कसे सुनाई थी। कार में सवार पांचों युवकों की मौत हो जाने से अभी तक हादसा कैसे हुआ यह बात अटकी हुई थी।
यह वीडियो हादसे से चंद मिनट पहले का
घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया। जिसमें सभी पांच मृतक दोस्त फॉर्च्यूनर कार में बैठ बैठे गाने गोते हुए मस्ती में चले जा रहे थे ।कार के अंदर से ही वीडियो बनाने वाले ने कार के मीटर पर भी फोकस किया है, मतलब वह दिखाना चाह रहे थे कि उनकी फॉर्च्यूनर कार की स्पी डहवा से बातें कर रही थी। इसी मस्ती और गाने के बीच अचानक सामने रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॅली आ गई और यह हादसा हो गया। वीडियो में सभी दोस्त उसी क्रम में बैठे दिख रहे है जैसे हादसे के बाद उनके शव मिले है। इसीलिए यह वीडियो हादसे से चंद मिनट पहले का बताया जा रहा है। इससे पहले एक वीडियो में वह जौरासी मंदिर के बाहर नाश्ते की दुकान पर समोसा पार्टी करते हुए नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *