राज्य

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

शुरू हुई वाराणसी से MP में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

भोपाल. मध्य प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल खजुराहो को वाराणसी से जोडने के लिए वंदे भारत ट्रेन की मांग शनिवार को पूरी हो गई। यूपी के बनारस में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से मध्य प्रदेश के खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रेलवे स्टेशन से रवाना किया। खजुराहो रेलवे स्टेशन पर दोपहर 3.30 बजे पहुंचने पर इस ट्रेन का स्वागत किया जाएगा।


6 दिन चलेगी वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत
जानकारी के अनुसार वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत ट्रेन संख्या 02582/02581 गुरूवार को छोडकर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। यह ट्रेन वाराणसी से चलकर विंध्याचल प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम बांदो और महोबा होते हुए खजुराहो पहुंचेगी। इसमें 7 एसी चेयर कार और एक एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार कोच है।
खजुराहो में हुआ था अभियान
बता दें कि, खजुराहो की आजीविका पर्यटन पर निर्भर है। लगातार गिरते पर्यटन की वजह से इससे जुड़े लोगों को आजीविका संकट में है। यहां पर्यटन को फिर से पटरी पर लाने के लिए लोगों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वंदे भारत ट्रेन की मांग की थी। इसके लिए लोगों ने ‘एक खत रेल मंत्री के नाम’ अभियान चलाया। इसी साल अगस्त महीने में शुरू हुई इस मुहिम के अंतर्गत पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने करीब 10 हजार पत्र केंद्रीय रेल मंत्री के नाम लिखने का संकल्प बनाया है और करीब 200 खत प्रतिदिन भेजे।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

सूदखोर वीरेंद्र तोमर ग्वालियर से गिरफ्तार

रायपुर. पुलिस ने सूदखोर वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी तोमर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच और पुरानी बस्ती थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपित वीरेंद्र को पकडा है। उसके खिलाफ मारपीट, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली, सूदखोरी और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज है। वहीं छोटे भाई रोहित तोमर की तलाश की जा रही है।
दोनों आरोपित 2 जून से फरार
जानकारी के अनुसार वीरेंद्र और उसका भाई रोहित तोमर के खिलाफ तेबीबांधा थाना में कारोबारी ने मारपीट और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों आरोपित दो जून से फरार चल रहे थे। पुलिस की लगातार दबिश के बावजूद दोनों भाईयों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कानूनी दांव-पेच अपनाए लेकिन राहत नहीं मिली। हाल ही में हाईकोर्ट ने दोनों की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया जिसके बाद पुलिस ने इनकी तलाश और तेज कर दी है।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वीरेंद्र तोमर मध्यप्रदेश के ग्वालियर में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर रायपुर पुलिस ने टीम गठित कर ग्वालियर भेजी। क्राइम ब्रांच ने वीरेंद्र की काल लोकेशन ट्रेस कर घेराबंदी की और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया।
रिश्तेदार के घर से हुई गिरफ्तारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र तोमर को पुलिस ने ग्वालियर में उसके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि फरारी के दौरान वह उत्तरप्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में छिपता रहा था। हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उसे गिरफ्तारी का भय सताने लगा, जिसके चलते वह ग्वालियर भाग गया था।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

जैसलमेर में सेना की मिसाइल टारगेट से चूकी,गांव में तेज धमाके से दहशत

जैसलमेर. सैन्य अभ्यास के दौरान मिसाइल मिस फायर हो गई, टारगेट से मिस हुई मिसाइल रेंज के पास ही भादरिया गांव के पास गिरी। मिसाइल गिरते ही तेज धमाका हुआ। इससे आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। घटना शनिवार शाम पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज की है। सूचना पर स्थानीय पुलिस और सेना की टीम मौके पर पहुंची। मिसाइल के पिछले हिस्से के मलबे को पिकअप गाडी में लादकर फील्ड फायरिंग रेंज में ले गए। बाकी के टुकडों की तलाश की जा रही है।
सेना के अभ्यास के दौरान मिसाइल टारगेट से भटक गई
सैन्य सूत्रों के अनुसार जैसलमेर के लाठी क्षेत्र में पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में शनिवार को भारतीय वायु सेना का नियमित अभ्यास चल रहा था। इस दौरान दागी गई एक मिसाइल टारगेट से भटक गई। मिसाइल फील्ड फायरिंग रेंज की वायरिंग के पास भादरिया गांव से 500 मीटर दूर गिरी। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। भादरिया गांव के लोग घरों से बाहर निकलए आए।
मिसाइल का पिछला हिस्सा बरामद किया
सेना के अधिकारियों ने तत्काल सर्च ऑपरेशन चलाया। जवानों ने भादरियां गांव के पास से मिसाइल का पिछला हिस्सा बरामद किया है। वे पिकअप गाडी में मिसाइल के टुकडे को लादकर ले गए। जानकारी के अनुसार धमाका इतना तेज था कि आसपास के गांवों में लोग दहशत में आ गए। सेना ने मिसाइल के टुकडों को कब्जे में ले लिया है। किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। मिसाइल के मिसफायर होने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

2 लोगों को जमीन पर निर्वस्त्र कर उल्टा लिटाया, बेल्ट से बेरहमी से पीटा, पूछा अब बता गुंडा कौन

ग्वालियर. ग्वालियर में गुंडागर्दी की पराकाष्ठा का वीडियो सामने आया है। जिसने ग्वालियर में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खेत में जमीन पर दो लोगों को उल्टा लिटाने के बाद एक गुंडा बेल्टों से बेरहमी से पीट रहा है। गुंडे ने इतना पीटा कि इनकी खाल से मांस तक निकलने लगा। पीट और इससे निचले हिस्से पर बेल्ट से पीटने के निशान हैं। मारपीट करने वाले का नाम सतीश यादव बताया जा रहा है, जो ग्वालियर का आदतन अपराधी है।

गिजौर्रा क्षेत्र में रेत खदानों को लेकर विवाद, दो युवको को बेल्ट से पीटा। - Dainik Bhaskar
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस फिलहाल यह कहकर पल्ला झाड़ रही है कि यह वीडियो पुराना है और अब तक थाने में कोई शिकायत नहीं आई है। बड़ा सवाल है, इस तरह के मामले में वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस शिकायत का इंतजार कर रही है। जबकि पूर्व में गोलीबारी से लेकर इस तरह मारपीट के अन्य वीडियो सामने आने पर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर आरोपितों को जेल भिजवाया।


ग्वालियर के गिजौर्रा क्षेत्र का बताया गया है वीडियो
वीडियो ग्वालियर के गिजौर्रा क्षेत्र का बताया गया है। यहां रेत की खदान के संचालन को लेकर विवाद है। यह बातचीत मारपीट करने वाले और पिटने वालों के बीच में हो रही है। मारपीट करने वाला बेल्ट से पीटते हुए बार-बार पूछ रहा है, अब बताओ गुंडा कौन। इस पर गुंडे की बेदर्दी झेल रहे नीचे लेटे हुए दोनों पुरुष कहते हैं- सतीश, सतीश, सतीश।
पुलिस कर रही वीडियो की जांच
यह वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू की गई। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने एएसपी जयराज कुबेर, एसडीओपी डबरा को जांच के निर्देश दिए हैं। यह पुष्टि हो गई कि वीडियो गिजौर्रा का है। जिन्हें पीटा गया है, वह दोनों दतिया के बताए गए हैं। एसडीओपी डबरा को जांच के लिए भेजा गया। एक का नाम राजेंद्र यादव और दूसरे का नाम नरेश यादव बताया गया है। जब एसडीओपी डबरा इनके घर पहुंचे तो दोनों खेत पर काम करने गए थे। अभी इन दोनों से बात की जाएगी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में पकडाई बांग्लादेशी युवती, देह व्यापार के लिए लाई गई, संदिग्ध चैट व विदेशी नंबर मिले

पुलिस युवती को पकड़ने के बाद आसपास छानबीन करती हुई। - Dainik Bhaskar

ग्वालियर. शहर के पॉश सिटी सेंटर गोविंदपुरी इलाके में पुलिस ने शुक्रवार की रात एक फ्लैट से बांग्लादेशी युवती को पकड़ा है। यह युवती ढाका (बांग्लादेश) की रहने वाली है और 8 माह पहले कोलकाता के रास्ते भारत आई थी। पुलिस ने उसके साथ एक युवक को भी हिरासत में लिया है। युवती के मोबाइल से संदिग्ध चैट और विदेशी नंबर मिले हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि उसे देह व्यापार के लिए भारत लाया गया था।
टीम ने देर रात छापा मारा
सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान को सूचना मिली थी कि गोविंदपुरी में एक बांग्लादेशी युवती किराए के फ्लैट में रह रही है। टीम ने देर रात छापा मारा तो वहां युवती एक युवक के साथ मिली। जब पुलिस ने पहचान पत्र मांगे, तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सकी। तलाशी में उसके बांग्लादेशी होने के प्रमाण मिले। दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया।
8 माह पहले कोलकाता होते हुए दिल्ली और फिर ग्वालियर आई
पूछताछ में युवती ने बताया कि वह ढाका की रहने वाली है और करीब आठ माह पहले कोलकाता होते हुए दिल्ली और फिर ग्वालियर पहुंची थी। उसने यह भी कबूला कि बांग्लादेश के दलाल अनीस शेख की मदद से उसे भारत लाया गया और देह व्यापार में धकेला गया। ग्वालियर में वह राजेंद्र नाम के व्यक्ति के संपर्क में थी और यहां भी अनैतिक गतिविधियों में शामिल थी।
युवती के मोबाइल से कई संदिग्ध चैट और विदेशी नंबर मिले
पुलिस को युवती के मोबाइल से कई संदिग्ध चैट और विदेशी मोबाइल नंबर मिले हैं। इससे आशंका है कि उसका नेटवर्क अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय हो सकता है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवती के पास भारत आने के लिए फर्जी पासपोर्ट या अन्य दस्तावेज तो नहीं थे।
और भी युवतियों के होने की आशंका
पूछताछ के दौरान युवती ने पुलिस को बताया कि उसके जैसी और भी कई लड़कियों को देह व्यापार के लिए भारत लाया गया है, जो अलग-अलग शहरों में हैं। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने की कोशिश कर रही है कि क्या यह सिर्फ देह व्यापार का मामला है या इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे बिछा रहा है नई रेल लाइन

भोपाल. पश्चिम रेलवे द्वारा मध्य प्रदेश में स्थित रतलाम रेल मंडल के उज्जैन जिले के अंतर्गत आने वाले नागदा बायपास लाइन जो रोहल खुर्द से भाटीसूडा के मध्य, लंबाई 13.70 कि.मी. होगी। इस कार्य की स्वीकृति रेल मंत्रालय द्वारा दे दी गई है। बताया जा रहा है कि, नई रेल लाइन बिछाने के कार्य की अनुमानित लागत 390.36 करोड़ आएगी। नागदा जंक्शन, उज्जैन से लगभग 55 कि.मी. दूर दिल्ली-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर स्थित एक महत्त्वपूर्ण स्टेशन है। वर्ष 2028 में आयोजित होने वाले उज्जैन सिंहस्थ कुंभ मेले के दौरान लगभग 30 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है। इस दृष्टि से नागदा जंक्शन तीर्थयात्रियों के लिए प्रमुख प्रवेश द्वार तथा रेल यातायात के सुचारू संचालन हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यात्रा में 30 से 120 मिनट तक बचेंगे
मौजूदा समय में दिल्ली-मथुरा-कोटा दिशा से उज्जैन-इंदौर की ओर जाने वाली गाड़ियों को नागदा में इंजन बदलने (रिवर्सल) की आवश्यकता होती है, जिससे हर ट्रेन को लगभग 30 से 120 मिनट तक की अतिरिक्त देरी होती है।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में डुप्लीकेट बॉडी ग्रोथ पाउडर की दुकान पर आयुष विभाग की टीम ने की छापामार कार्रवाई की, संचालक मौके से फरार

ग्वालियर. ग्वालियर में आयुष मंत्रालय विभाग ने शुक्रवार रात को करीब 9:30 बजे डुप्लीकेट फूड सप्लीमेंट एडवांस्ड बॉडी ग्रोथ पाउडर बेचने की शिकायत पर एक फार्मेसी दुकान पर छापा मारा। यह कार्रवाई ग्वालियर के हुजरात कोतवाली स्थित दवा मार्केट में की गई। आयुष विभाग की टीम ने शिवम फार्मेसी नामक दुकान पर यह कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान अधिकारियों को दुकान से एडवांस्ड बॉडी ग्रोथ पाउडर के डुप्लीकेट डिब्बे मिले, जिन्हें मौके पर जब्त कर लिया गया।
एडवांस्ड बॉडी ग्रोथ कंपनी के संचालकों ने आयुष मंत्रालय विभाग से शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि शिवम फार्मेसी के संचालक उनकी कंपनी द्वारा बनाए जा रहे पाउडर के डुप्लीकेट उत्पाद बनाकर बाजार में बेच रहे हैं। जांच में यह भी सामने आया कि शिवम फार्मेसी के संचालक दुकान का रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद भी डुप्लीकेट प्रोडक्ट अन्य माल बेच रहे थे। छापेमारी के दौरान संचालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल आयुष मंत्रालय विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में दो आतंकी ढेर,घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे

जम्मू कश्मीर. कश्मीर से इस वक्त की बडी खबर सामने आ रही है। ऑपरेशन पिंपल के तहत सुरक्षाबलों के हाथ बडी सफलता लगी है। सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। वहीं घुसपैठ की कोशिश भी नाकाम कर दी गई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। दरअसल खुफिया एजेंसियों से सुरक्षाबलों को आतंकियों की घुसपैठ की विशेष सूचना मिली थी जिसके आधार पर एक संयुक्त अभियान चलाया गया। यह मुठभेड कुपवाडा के केरन सेक्टर में हुई।
जम्मू कश्मीर के कुपवाडा जिले के केरन सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। सेना ने इस अभियान को ऑपरेशन पिम्पल नाम दिया है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है ताकि किसी अन्य आतंकी की मौजूदगी की पुष्टि की जा सके। यह कार्रवाई सीमा पार से हुई घुसपैठ की कोशिश के बाद शुरू की गई थी।
इससे पहले 5 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद, भारतीय सेना की मदद से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP के लाखों पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, 32 माह का एरियर 6% ब्याज के साथ मिलेगा

जबलपुर. हाईकोर्ट से पेंशनरों को राहत मिली है। हाईकोर्ट ने इंदौर बेंच के आदेश के अनुरूप पेंशनर्स को छठवें वेतनमान के शेष 32 माह का 6 प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान करने के निर्देश दिए। दरअसल इंदौर बेंच ने 15 अप्रैल 2024 को इस मामले में फैसला दिया था। इसके बाद सरकार ने युगलपीठ के समझ अपील पेश की। हाईकोर्ट से अपील निरस्त होने के बाद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की है जो कि लंबित है।
दरअसल मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा सेवानिवृत्त प्राध्यापक संघ व अन्य की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दायर कर उक्त लाभ देने की मांग की गई थी। एसोसिएशन मध्य प्रदेश के पूर्व महामंत्री एचपी उरमलिया की ओर से याचिका में बताया गया कि प्रदेश के साढे चार लाख पेंशनर्स को छठवें पे कमीशन का 32 माह का लाभ नहीं दिया गया है। पूर्व में हाई कोर्ट ने वित्त विभाग को 6 माह के भीतर भुगतान करने के आदेश दिए थे।
हाईकोर्ट ने कहा याचिकाओं को लंबि रखने का कोई औचित्य नहीं
शासन ने निर्धारित अवधि में भुगतान नहीं किया तो संगठन की ओर से शासन के विरूद्ध अवमानना याचिका दायर की गई। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की अपील पर कोई स्थगन नहीं दिया इसलिए इन याचिकाओं को लंबित रखने का कोई औचित्य नहीं है।

 

 

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP के स्कूल की शर्मनाक हरकत, बर्तन ना धोने पड़ें इसलिए कागज पर परोसा खाना

श्योपुर. जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां विजयपुर के स्कूल में बच्चों को कागज में खाना परोसा गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया। इधर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद एक्शन में आते हुए विजयपुर एसडीएम ने मिड-मील सप्लाई करने वाले स्व-सहायता समूह का टेंडर रद्द कर दिया गया।
बर्तन मांजने कोई नहीं था इसलिए कागज पर भोजन परोसा
जानकारी के अनुसार पूरा मामला विजयपुर के हुल्लपुर माध्यमिक शाला का बताया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी एमएल गर्ग ने कार्रवाई करते हुए भोगीराम धाकड को सस्पेंड कर दिया। मिड-मील में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई, साथ ही बीआरसी और सीएसी को भी नोटिस जारी किए गए है। समूह की तरफ से पक्ष रखा गया कि समूह में पांच महिलाएं है। दो महिलाएं बाहर थी जिसके कारण सात दिन से तीन महिलाएं ही काम कर रही थी। बर्तन मांजने के लिए कोई नहीं था इसलिए कागज पर भोजन परोसा गया।
कलेक्टर बोले- ऐसे व्यवहार स्वीकार नहीं
कलेक्टर अर्पित वर्मा ने बताया कि बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार पूरी तरह अस्वीकार्य है। भविष्य में किसी भी स्तर पर इस प्रकार की अमानवीयता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।