शुरू हुई वाराणसी से MP में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
भोपाल. मध्य प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल खजुराहो को वाराणसी से जोडने के लिए वंदे भारत ट्रेन की मांग शनिवार को पूरी हो गई। यूपी के बनारस में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से मध्य प्रदेश के खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रेलवे स्टेशन से रवाना किया। खजुराहो रेलवे स्टेशन पर दोपहर 3.30 बजे पहुंचने पर इस ट्रेन का स्वागत किया जाएगा।

6 दिन चलेगी वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत
जानकारी के अनुसार वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत ट्रेन संख्या 02582/02581 गुरूवार को छोडकर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। यह ट्रेन वाराणसी से चलकर विंध्याचल प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम बांदो और महोबा होते हुए खजुराहो पहुंचेगी। इसमें 7 एसी चेयर कार और एक एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार कोच है।
खजुराहो में हुआ था अभियान
बता दें कि, खजुराहो की आजीविका पर्यटन पर निर्भर है। लगातार गिरते पर्यटन की वजह से इससे जुड़े लोगों को आजीविका संकट में है। यहां पर्यटन को फिर से पटरी पर लाने के लिए लोगों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वंदे भारत ट्रेन की मांग की थी। इसके लिए लोगों ने ‘एक खत रेल मंत्री के नाम’ अभियान चलाया। इसी साल अगस्त महीने में शुरू हुई इस मुहिम के अंतर्गत पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने करीब 10 हजार पत्र केंद्रीय रेल मंत्री के नाम लिखने का संकल्प बनाया है और करीब 200 खत प्रतिदिन भेजे।

