एनएच-44 हाईवे पर चलती कार में लगी आग, सवारियों ने कूंद कर जान बचाई

मुरैना. नेशनल हाईवे 44 पर चलती कार में अचानक आग लग गयी । कार में सवार लोगों ने कूंद कर अपनी जान बचाई है। सराय छोला थाना पुलिस अब आग लगने की वजहां की जांच में जुट गयी है। कार पूरी तरह से जलकर राख हो गयी है। एनएच-44 पर धौलपुर से मुरैना आ रही कार नम्बर एमपी सीएफ 9643 में अचानक आग लग गयी देखते -देखते कार धूं-धूं कर जलकर खाक हो गयी ।कार में बैठे लोगों ने कूंद कर अपनी जान बचाई। एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी ।कार में आग लगी देख हाइवे किनारे लोगों की भीड़ जमा होगयी। हाइवे से निकलने वाले वाहन बचकर निकलते हुए दिखाई दिये।
सवारियों ने कूंद कर बचाई जान
एनएच-44 हाईवे धौलपुर से मुरैना आ रही कार में अचानक आग लगने से कार सवार लोगों ने कूंद कर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गये। कार सवार धौलपुर से अपने रिश्तेदारी में हुई शादी समारोह से वापिस लौट रहे थे। सराय छोला थाना टीआई केके सिंह के मुताबिक कार सवार घौलपुर से लौट रहे थे। आग अचानक इंजन की ओर से लगी। आग लगते देख कार में सवार लोग नीचे उतर गये और कुछ ही समय में कार पूरी तरह से जल गयी। कार में आग लगने की जांच की जा रही है।

