अवैध वाहनों पर की गई कार्रवाई, वसूला 55 हजार रुपए जुर्माना
ग्वालियर – मोहनपुर, मुरार, रेलवे स्टेशन सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलने वाले अवैध वाहनों पर कलेक्टर रूचिका चौहान के निर्देश पर परिवाहन विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। अवैध वाहनों से आरटीओ विभाग ने 55 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है।
शहर में चलने वाले अवैध वाहनों पर कलेक्टर ने कार्रवाई करने के निर्देश आरटीओ विभाग को जारी किए हैं। निर्देश के पालन में आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग ने मोहनपुर, मुरार, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित मैजिक, ईको , वैन, ट्रक आदि पर कार्यवाही की ।
कार्रवाई के दौरान वाहनों के मुख्यत: बिना बीमा, प्राइवेट यान का व्यावसायिक उपयोग, पीयूसी आदि की जांच की गई। आरटीओ ने बताया है कि शहर में यह कार्रावाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने सभी वाहन चालकों को निर्देशित किया है कि वे अपने वाहनों के सभी दस्तावेज पूर्ण कराकर ही संचालित करें।

