डाॅ. सुनील राठौर ने किया पदभार ग्रहण
भोपाल -मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के नवनियुक्त सदस्य डाॅ. सुनील कुमार सिंह राठौर ने 07 नवम्बर को में पदभार ग्रहण किया। इसके पश्चात् उन्होंने मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डाॅ. मोहन यादव से सौजन्य मुलाकात की एवं उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया। डाॅ. सुनील राठौर शिक्षा के क्षेत्र में लगभग 28 वर्षो से कार्य कर रहे हैं।
डाॅ. राठौर द्वारा व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज़ एवं व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल का संचालन किया जा रहा है। डाॅ सुनील सिंह राठौर ने बताया कि मेरा उद्देश्य राज्य में संचालित निजी विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता, नियमन और उच्च शिक्षा के मानकों को सुदृढ़ और छात्र हितैषी बनाना ही रहेगा। प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए पारदर्शी एवं प्रभावी नियामक व्यवस्था भी आवश्यक है। डॉ. राठौर ने बताया कि मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग का उद्देश्य है कि प्रदेश के निजी विश्वविद्यालय शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करें।
डाॅ राठौर का कहना है कि सदस्य पद पर पदभार ग्रहण करने के बाद यह प्रयास रहेगा कि सभी निजी विश्वविद्यालयों में इस तरह की नीतियों पर कार्य किया जाए, जिनसे तकनीकी,व्यावसायिक एवं अन्य शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को उच्च गुणवत्तायुक्त शैक्षणिक माहौल मिले।

