Newsमप्र छत्तीसगढ़

पुलिस की नशे के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई 1.31 करोड़ रुपये मूल्य के अवैध गांजे के 515 पौधे जप्त

भोपाल- नशे के विरुद्ध मध्यप्रदेश पुलिस की सख्त नीति और सतत अभियान का एक और प्रभावशाली उदाहरण देते हुए पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी ने अवैध रूप से गांजे की खेती करने वालों के विरुद्ध थाना मनावर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 515 हरे गांजे के पौधे, जिनका कुल वजन 1361.38 किलोग्राम एवं कीमत लगभग 1 करोड़ 31 लाख 29 हजार 800 है, जप्त किए हैं।ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ असामाजिक तत्व कपास की फसल के बीच गांजे की अवैध खेती कर उसकी तस्करी में संलिप्त हैं। प्राप्त शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसपी द्वारा जिले के सभी एसडीओपी, थाना एवं चौकी प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में ASP  विजय डावर एवं SDOP (पुलिस) मनावर  मोनिका सिंह के मार्गदर्शन में, TI मनावर ईश्वर सिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा एक ही दिन में 3 स्थानों पर दबिश देकर अवैध गांजा खेती के तीन3  खेती का खुलासा हुआ। पुलिस ने 130 नग गांजे के पौधे (वजन 386.98 किग्रा, मूल्य लगभग 38 लाख 69 हजार 800 रूपए) जप्त किए। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। तीसरी कार्रवाही में इसी स्‍थान पर रामेश्वर उर्फ पोमडिया पिता निर्भय सिंह के खेत से 310 नग गांजे के पौधे (वजन 861.80 किग्रा, मूल्य ₹87,00,000 लगभग) बरामद किए गए। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस प्रकार तीनों कार्रवाही में लगभग 1 करोड़ 31 लाख 29 हजार 800 रूपए के कुल 515 गांजे के पौधे जब्‍त किए गए।
पुलिस की सतर्कता से नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश
धार पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त तत्वों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने बताया कि नशा समाज की जड़ों को खोखला करने वाला अभिशाप है, और पुलिस नशामुक्त समाज की दिशा में लगातार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *