Newsमप्र छत्तीसगढ़

डॉक्टर के लॉकर में मिली एके-’47 राइफल, पुलिस भी चौक गयी राइफल देखकर

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में उस समय सनसनी फैल गयी, जब अनंतनाग के पूर्व सरकारी डॉक्टर अदील अहमद रदर के लॉकर से एके-47 राइफल बरामद की गयी है। आदिल 24 अक्टूबर तक जीएमसी अनंतनाग में कार्यरत थे। वह जलगुंड अनंतनाग के रहने वाले है। इस संबंध में पुलिस थाना नौगाम में एफआईआर नम्बर 162/2025 के अंतर्गत भारतीय बंदूक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ यूएपीए की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस और जांच एजेंसियां इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अदील अहमद रदर के खिलाफ इस प्रकार की हथियार रखने और संभवतः आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में संलिप्तता की वजह से मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उनके कब्जे से जब्त हथियार और अन्य सबूतों की समीक्षा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगी।
एके-47 राइफल बदामगी की बात
डॉक्टर के लॉकर से एके-47 राइफल का बरामद होना सुरक्षाबलों के लिये एक बड़ी सफलता है। यह घटना यह दिखाती है कि ऐसे हथियार कैसे सुरक्षित स्थानों पर छिपाये जा सकते हैं।
पुलिस की कार्यवाही और जांच
श्रीनगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है। इसके साथ ही मामलों की जांच में डिजीटल और फिजीकल प्रमाण जुटाये जा रहे है। यह मामला राज्य में कानून व्यवस्था और सुरक्षा के लिये गंभीर खतरा है। इसके चलते पुलिस अलर्ट है। आतंक समर्थकों का जाल पकड़ने के लिये कड़ी मेहनत कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *