जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में दो आतंकी ढेर,घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे
जम्मू कश्मीर. कश्मीर से इस वक्त की बडी खबर सामने आ रही है। ऑपरेशन पिंपल के तहत सुरक्षाबलों के हाथ बडी सफलता लगी है। सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। वहीं घुसपैठ की कोशिश भी नाकाम कर दी गई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। दरअसल खुफिया एजेंसियों से सुरक्षाबलों को आतंकियों की घुसपैठ की विशेष सूचना मिली थी जिसके आधार पर एक संयुक्त अभियान चलाया गया। यह मुठभेड कुपवाडा के केरन सेक्टर में हुई।
जम्मू कश्मीर के कुपवाडा जिले के केरन सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। सेना ने इस अभियान को ऑपरेशन पिम्पल नाम दिया है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है ताकि किसी अन्य आतंकी की मौजूदगी की पुष्टि की जा सके। यह कार्रवाई सीमा पार से हुई घुसपैठ की कोशिश के बाद शुरू की गई थी।
इससे पहले 5 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद, भारतीय सेना की मदद से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

