LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में डुप्लीकेट बॉडी ग्रोथ पाउडर की दुकान पर आयुष विभाग की टीम ने की छापामार कार्रवाई की, संचालक मौके से फरार

ग्वालियर. ग्वालियर में आयुष मंत्रालय विभाग ने शुक्रवार रात को करीब 9:30 बजे डुप्लीकेट फूड सप्लीमेंट एडवांस्ड बॉडी ग्रोथ पाउडर बेचने की शिकायत पर एक फार्मेसी दुकान पर छापा मारा। यह कार्रवाई ग्वालियर के हुजरात कोतवाली स्थित दवा मार्केट में की गई। आयुष विभाग की टीम ने शिवम फार्मेसी नामक दुकान पर यह कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान अधिकारियों को दुकान से एडवांस्ड बॉडी ग्रोथ पाउडर के डुप्लीकेट डिब्बे मिले, जिन्हें मौके पर जब्त कर लिया गया।
एडवांस्ड बॉडी ग्रोथ कंपनी के संचालकों ने आयुष मंत्रालय विभाग से शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि शिवम फार्मेसी के संचालक उनकी कंपनी द्वारा बनाए जा रहे पाउडर के डुप्लीकेट उत्पाद बनाकर बाजार में बेच रहे हैं। जांच में यह भी सामने आया कि शिवम फार्मेसी के संचालक दुकान का रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद भी डुप्लीकेट प्रोडक्ट अन्य माल बेच रहे थे। छापेमारी के दौरान संचालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल आयुष मंत्रालय विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *