MP के स्कूल की शर्मनाक हरकत, बर्तन ना धोने पड़ें इसलिए कागज पर परोसा खाना
श्योपुर. जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां विजयपुर के स्कूल में बच्चों को कागज में खाना परोसा गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया। इधर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद एक्शन में आते हुए विजयपुर एसडीएम ने मिड-मील सप्लाई करने वाले स्व-सहायता समूह का टेंडर रद्द कर दिया गया।
बर्तन मांजने कोई नहीं था इसलिए कागज पर भोजन परोसा
जानकारी के अनुसार पूरा मामला विजयपुर के हुल्लपुर माध्यमिक शाला का बताया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी एमएल गर्ग ने कार्रवाई करते हुए भोगीराम धाकड को सस्पेंड कर दिया। मिड-मील में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई, साथ ही बीआरसी और सीएसी को भी नोटिस जारी किए गए है। समूह की तरफ से पक्ष रखा गया कि समूह में पांच महिलाएं है। दो महिलाएं बाहर थी जिसके कारण सात दिन से तीन महिलाएं ही काम कर रही थी। बर्तन मांजने के लिए कोई नहीं था इसलिए कागज पर भोजन परोसा गया।
कलेक्टर बोले- ऐसे व्यवहार स्वीकार नहीं
कलेक्टर अर्पित वर्मा ने बताया कि बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार पूरी तरह अस्वीकार्य है। भविष्य में किसी भी स्तर पर इस प्रकार की अमानवीयता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

