28 वाहनों की चैकिंग, 14 पर चालानी कार्यवाही
श्योपुर, 07 नवंबर कलेक्टर अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग श्योपुर द्वारा यात्री बसों एवं अन्य वाहनों की चैकिंग के दौरान 28 वाहनों की चैकिंग कर 14 पर चालानी कार्यवाही की गई।
जिला परिवहन अधिकारी रंजना कुशवाह ने बताया कि विशेष चैकिंग अभियान के तहत वीरपुर-विजयपुर मार्ग पर परिवहन विभाग के अमले द्वारा 28 वाहनों को चैक किया गया, इस दौरान 14 वाहन में परिवहन विभाग के नियम निर्देशो का उल्लंघन पाये जाने पर चालानी कार्यवाही करते हुए 16 हजार 500 रूपये राजस्व वसूला गया।

